- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नासुप्र संकुल में चला बुलडोजर
कार्रवाई: नासुप्र संकुल में चला बुलडोजर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास ने अंबाझरी स्थित नासुप्र संकुल पर बुलडोजर चला दिया। उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका में नासुप्र संकुल में संचालित दुकानों के अतिक्रमण का मामला उठा था। याचिका पर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। आदेशानुसार मंगलवार को अंबाझरी स्थित नागपुर सुधार प्रन्यास के संकुल की दुकान क्र.-7,8,9 सहित अन्य दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 अंतर्गत मंगलवार को नासुप्र के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते और पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
यहां से भी हटाया : इस कार्रवाई के अलावा मौजा गाडगा में डॉ. आंबेडकर बस्ती में भूखंड क्र.-1, खसरा क्रमांक 68.4 से लगे नागपुर सुधार प्रन्यास की जगह पर अतिक्रमण को भी हटाने का काम किया गया। कार्रवाई नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में नासुप्र महाव्यवस्थापक विजया बनकर, अधीक्ष अभियंता प्रशांत भांडारकर के निर्देश पर की गई। कार्रवाई में विभागीय अधिकारी संदीप राऊत, सहायक अभियंता अश्विन तामगाड़गे, सहायक अभियंता हुजूरदास माहुले, प्रवीण बिजवे, समन्वय अधिकारी मनोहर पाटील, स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक संदेश मेश्राम, वसंत मारगमवार, सत्येश्वर जुनघरे आदि ने की।
Created On :   27 Dec 2023 8:09 AM GMT