Mumbai News: मानहानि मामले में संजय राऊत को सत्र न्यायालय से मिली राहत

मानहानि मामले में संजय राऊत को सत्र न्यायालय से मिली राहत
  • 15 दिन की जेल की सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की
  • किरिट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मनहानि याचिका

Mumbai News : शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत को सत्र न्यायालय से राहत मिली है। भाजपा नेता किरिट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मनहानि के मामले में मजिस्ट्रेट न्यायालय ने राऊत को दोषी करार देते हुए 15 दिन की सजा सुनाई थी। राऊत ने अपनी दोषसिद्धि और मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा दी गई 15 दिन की जेल की सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की है। राऊत शुक्रवार को अदालत में पेश हुए और जमानत दिये जाने का अनुरोध किया। अदालत ने उन्हें 50,000 रुपए के जमानती बॉण्ड पर जमानत दे दी।

Created On :   25 Oct 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story