- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इस महीने यात्रियों को मुंबई - पुणे...
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इस महीने यात्रियों को मुंबई - पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिलेगी
- अगस्त में चलाई जाएगी 6 स्पेशल ट्रेनें
- 2 दिन में 6 ट्रेनें रद्द होने से करना पड़ेगा परेशानी का सामना
- मुंबई- पुणे के लिए सौगात मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी से पुणे और मुंबई जानेवाले यात्रियों के लिए रेलवे अगस्त में सौगात देने जा रहा है। इस रूट पर एक नहीं बल्कि छह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। संतरा नगरी से एलटीटी और पुणे के लिए कुल 6 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अगस्त में यह सुविधा यात्रियों को दी जाएगी, हालांकि इसी महीने में मध्य रेलवे नागपुर मंडल की 6 ट्रेनें 2 दिन रद्द होंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है।
ऐसी चलेगी नागपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - नागपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर 02139 विशेष ट्रेन 15 अगस्त को गुरुवार मध्यरात्रि 12.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर उपराजधानी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02140 विशेष ट्रेन 16 अगस्त शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 4.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। सफर के दौरान यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉप लेगी। गाड़ी की कोच संरचना एक प्रथम श्रेणी एसी, तीन एसी 2 टियर, 15 एसी 3 टियर, 2 जेनरेटर वैन रहेगी।
4 ट्रिप नागपुर-पुणे-नागपुर
ट्रेन नंबर 02144 स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त बुधवार और 16 अगस्त शुक्रवार शाम 7.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वही ट्रेन नंबर 02143 स्पेशल 15 अगस्त गुरुवार और 17 अगस्त शनिवार शाम 4.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। सफर के दौरान यह ट्रेनें वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली में रुकेगी। ट्रेन में 14 एसी 3 टियर, 2 ब्रेक वैन रहेगी।
ऐसे मिलेगी टिकट
विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू है।
2 दिन में 6 ट्रेनें होगी रद्द
मध्य रेल नागपुर मंडल के वर्धा-बडनेरा खंड में चांदुर स्टेशन पर अप लूप लाइन के विस्तार के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण नागपुर से निकलनेवाली आधा दर्जन ट्रेनें दो दिन रद्द होंगी। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
13 अगस्त को रद्द होनेवाली ट्रेनों में 11122 वर्धा-भुसावल मेमू, 12119 अमरावती-अजनी एक्सप्रेस, 12120 अजनी-अमरावती एक्सप्रेस, 01371 अमरावती-वर्धा मेमू, 01373 वर्धा-नागपुर मेमू रद्द रहेगी। वही 14 अगस्त को 01372 वर्धा-अमरावती और 01374 अमरावती-वर्धा मेमू रद्द रहेगी।
Created On :   12 Aug 2024 9:42 PM IST