नागपुर: 18 लाख 40 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल हुए रजिस्टर्ड, ऑनलाइन मिल रहा बिल

18 लाख 40 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल हुए रजिस्टर्ड, ऑनलाइन मिल रहा बिल
  • परिमंडल में है 19 लाख 75 हजार से ज्यादा उपभोक्ता
  • मोबाइल और ई मेल पंजीकृत करनेवालों को तुरंत ऑनलाइन मिल रहा बिजली बिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण के परिमंडल में नागपुर और वर्धा जिला आता है। जिसमें नागपुर परिमंडल में महावितरण के 19 लाख 75 हजार 739 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 18 लाख 40 हजार 26 यानि 93.13 प्रतिशत ग्राहकों ने अपना मोबाइल नंबर महावितरण के साथ पंजीकृत किया है। जिन बिजली उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल पंजीकृत किया है, उन्हें हर महीने बिजली बिल तैयार होते ही ऑनलाइन भेज दिया जाता है।

महावितरण की तरफ से उपभोक्ताओं से प्रत्येक माह निश्चित तिथि पर मोबाइल एप के माध्यम से मीटर रीडिंग ली जाती है। इसके बाद महज चार से पांच दिन में बिजली बिल जनरेट हो जाता है। जो ग्राहक को मोबाइल फोन पर एसएमएस या ई-मेल के जरिए भेज दिया जाता है। इसके लिए महावितरण के पास उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और ई-मेल पंजीकृत होना आवश्यक है।

नागपुर ग्रामीण मंडल में 5 लाख 20 हजार 58 बिजली उपभोक्ताओं में 4 लाख 75 हजार 978 उपभोक्ता यानि 91.52 प्रतिशत उपभोक्ता, नागपुर शहर मंडल में 10 लाख 19 हजार 728 बिजली उपभोक्ताओं में 9 लाख 55 हजार 138 उपभोक्ता यानि 93.07 प्रतिशत उपभोक्ता और वर्धा मंडल में 4 लाख 35 हजार 953 ग्राहकों में से 4 लाख 8 हजार 910 ग्राहकों यानी 93.8 प्रतिशत ग्राहकों ने अपने मोबाइल नंबर महावितरण के साथ पंजीकृत किए हैं।

मोबाइल नंबर अपडेट करें

कुछ उपभाेक्ताओं के मोबाइल नंबर बदल गए हैं। कुछ के नंबर अब बंद हो गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं तक बिजली संबंधी मैसेज पहुंच नहीं पा रहा है। ऐसे ग्राहकों को अपना सही मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना चाहिए। इसी तरह जो ग्राहक वर्तमान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, वे अपना नया नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। अपना ई-मेल नंबर भी रजिस्टर कर सकते हैं। महावितरण वेबसाइट या महावितरण ऐप के माध्यम से मोबाइल नंबर और ई-मेल पंजीकृत करने की सुविधा है। मोबाइल नंबर से उपभोक्ता नंबर टाइप करके 9930399303 पर एसएमएस भेजकर मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जा सकता है।

शीघ्र भुगतान पर छूट

बिजली बिल की तिथि से 7 दिन के अंदर भुगतान करने पर एक प्रतिशत शीघ्र भुगतान की छूट मिलती है। इसकी तारीख बिजली बिल में दर्ज होती है।

Created On :   12 Aug 2024 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story