- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अग्निशमन सेवा के विस्तार और...
आधुनिकीकरण: अग्निशमन सेवा के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए महाराष्ट्र को मिलेंगे 400 करोड़
- अग्निशमन सेवा के विस्तार और आधुनिकीकरण
- करीब 400 करोड़ रुपये राशि आवंटित
- 15वें वित्त आयोग में प्रावधान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, सुनील निमसरकर, महाराष्ट्र में अग्निशमन सेवा के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए केंद्र से करीब 400 करोड़ रुपये राशि आवंटित होगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 15वें वित्त आयोग में प्रावधान किया है। गृह मंत्रालय के अधीन अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें राज्य से इस संबंध में प्रस्ताव मिलने की प्रतीक्षा है। जैसे ही प्रस्ताव प्राप्त होगा राशि आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
शहरी क्षेत्रों में हर साल आग लगने की घटनाओं की बढती संख्या के साथ ही देश में अग्नि सुरक्षा एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग एक साल पहले जून 2023 में राज्यों को अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत तैयारी और क्षमता निर्माण निधि विंडो के निर्धारित आवंटन से राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए योजना शुरु की थी। इसके लिए केंद्र ने 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी को इस योजना के तहत राज्य को निधि आवंटित हुई है या नहीं इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से विभाग को अभी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उनके तरफ से प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्ताव प्राप्त होते ही अगली प्रक्रिया पूरी होते ही अगले कुछ महीने में राज्य को अग्निशमन सेवा के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी जाएगी।
Created On :   28 May 2024 8:21 PM IST