Nagpur News: कार्यशाला में गडकरी ने कहा - एआईएस बैटरी सुरक्षा सुनिश्चित करती है

कार्यशाला में गडकरी ने कहा - एआईएस बैटरी सुरक्षा सुनिश्चित करती है
  • "इलेक्ट्रिक वाहनों में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रबंधन' पर कार्यशाला
  • इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की 30 घटनाएं सामने आईं

Nagpur News : पिछले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की 30 घटनाएं सामने आईं, जिससे ई-वाहन बाजार पर प्रभाव पड़ा। इस समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की विशेषज्ञ समिति ने बैटरी सुरक्षा पर शोध किया। इसके तहत ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सुरक्षा रेटिंग को अपनाया गया है। अब इलेक्ट्रिक बसों में फायर डिटेक्शन अलार्म लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है, इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने दी। गडकरी ने यह जानकारी राज नगर स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन नेशनल फायर सर्विस कॉलेज में आयोजित ‘इलेक्ट्रिक वाहन अग्नि दुर्घटनाओं के प्रबंधन' पर एक कार्यशाला में दी।

प्रतीक गांधी ब्रांड एंबेसडर

कार्यशाला में गडकरी ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 2022 में ईवी बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नए नियम तैयार किए। इन नियमों के तहत बैटरी निर्माताओं के लिए बैटरी की रिकवरी और रीसाइक्लिंग को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य के ईंधन जैसे हाइड्रोजन, इथेनॉल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऊर्जा के उपयोग से लागत प्रभावी, प्रदूषण रहित और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित होगा। किरण चंद्र शर्मा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला, जबकि विवेक श्रीवास्तव ने कार्यशाला के आयोजन और फिल्म के निर्माण की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रतीक गांधी को अग्नि सुरक्षा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। संचालन श्वेता शेलगावकर ने किया।

"फायर फाइटर' असली हीरो

अभिनेता प्रतीक गांधी ने कहा कि हमें बचपन से आग से दूर रहने की सीख दी जाती है, लेकिन फायर फाइटर्स अपनी जान की परवाह किए बिना आग का सामना करते हैं और लोगों की जान बचाते हैं। वे ही असली हीरो हैं। प्रतीक गांधी ने फिल्म "अग्नि' में फायर फाइटर की भूमिका निभाई है, इस दौरान इस फिल्म का प्रोमो भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर आईपीएस डीजी-एफएस, सीडी और एचजी विवेक श्रीवास्तव, एनएफएससी के निदेशक नागेश शिंगणे, एमवीएल के मुख्य अभियंता किरण चंद्र शर्मा, वी. मंजूनाथ, फिल्म -"अग्नि' के निर्देशक राहुल ढोलकिया और अभिनेता प्रतीक गांधी उपस्थित थे।

Created On :   8 Dec 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story