जयराम ने कहा - डेपसांग क्षेत्र में भारतीय गश्ती दल को पेट्रोलिंग से रोका जा रहा है

जयराम ने कहा - डेपसांग क्षेत्र में भारतीय गश्ती दल को पेट्रोलिंग से रोका जा रहा है
  • सीमा पर पहले की स्थिति बहाल करने में विफल रही है मोदी सरकार
  • जयराम का सरकार पर बड़ा आरोप
  • डेपसांग क्षेत्र में भारतीय गश्ती दल को पेट्रोलिंग से रोका जा रहा है

डिजिटल डेस्क, (ब्यूरो) नई दिल्ली. कांग्रेस ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारत-चीन सीमा के डेपसांग क्षेत्र में भारतीय गश्ती दल को पेट्रोलिंग करने से रोके जाने को गंभीर बताते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों में सरकार पहले की स्थिति बहाल करने में विफल रही है। पार्टी ने कहा कि सरकार को चीन के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां जारी बयान में कहा, ‘डेपसांग क्षेत्र में भारतीय गश्ती दल को तीन साल से अधिक समय से पेट्रोलिंग करने से रोका जा रहा है। वहां न तो अभी हमारी पहुंच है और न ही पहले की तरह स्थिति बहाल होने के कोई संकेत ही मिल रहे हैं’। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक पीछे हटना तो दूर, चीनी भारतीय क्षेत्र में 15-20 किलोमीटर और अंदर तक ‘बफर जोन’ की मांग कर रहे हैं। जबकि वे पहले से हमारी सीमा में 18 किलोमीटर घुसपैठ कर चुके हैं। चीन की वापसी के बदले में मोदी सरकार पहले ही बफर जोन के लिए सहमति जताकर भारतीय क्षेत्र के गलवान, पैंगोंग त्सो, गोगरा पोस्ट और हॉट स्प्रिंग्स इलाके में भारतीय भूमि का त्याग कर चुकी है। जयराम ने कहा कि भारत 1,000 वर्ग किलोमीटर के डेपसांग मैंदानों तक अपनी पहुंच नहीं खो सकता है। यह क्षेत्र लद्दाख की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान की भारी कीमत चुका रहा है, जिसमें कहा गया था कि ‘ना कोई घुसा है, ना कोई घुसा हुआ है’।

Created On :   22 May 2023 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story