महाज्योति का निर्णय: पीएचडी शोधकर्ताओं की वित्तीय मदद में इजाफा

पीएचडी शोधकर्ताओं की वित्तीय मदद में इजाफा
  • संशोधित राशि इस प्रकार है
  • महाज्योति के निदेशक मंडल का निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) की तरफ से ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी श्रेणी के पीएचडी शोध छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। महाज्योति के निदेशक मंडल ने पीएचडी शोधकर्ताओं के लिए वित्त पोषण योजना में वृद्धि की है। अब महाज्योति पीएचडी शोधकर्ताओं को नए दर से वित्तीय मदद देगी। महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खवले ने यह जानकारी दी।

संशोधित राशि इस प्रकार है

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) को अब 37,000 रुपये और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) को 42,000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति और मकान किराया भत्ता 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की संशोधित दर पर दिया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। हर महीने पीएचडी शोध छात्रों को फेलोशिप दी जा रही है, जिससे सैकड़ों छात्रों को सफलता हासिल करने में मदद मिली है। 2 साल के जेआरएफ के लिए 31 हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे थे। एसआरएफ के लिए शेष 3 वर्षों के लिए 35,000 प्रति माह। साथ ही मकान किराया भत्ता 24 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की दर से दिया जाता था।

यूजीसी के माध्यम से नई संशोधित दरों के आधार पर, आज महाज्योति ने पीएचडी वित्तीय सहायता योजना में वृद्धि की है। अब जेआरएफ के लिए 37 हजार रुपये और एसआरएफ के लिए 42 हजार रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी और मकान किराया भत्ता 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत संशोधित दर से दिया जाएगा। 1 जनवरी 2023 से यह वृध्दि लागू हुई और राशि में जो अंतर है, उसका भुगतान अगली किश्त में करने की जानकारी श्री खवले द्वारा दी गई है।

Created On :   24 Dec 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story