जलजीवन मिशन के कार्य तत्काल पूर्ण करें

जलजीवन मिशन के कार्य तत्काल पूर्ण करें
बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिन गांवों में पिछले चार-पांच वर्षों से नियमित रूप से पानी की कमी रही है, वहां जलजीवन मिशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इन गांवों में चल रहे कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। पेयजल एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है, वन विभाग को जलजीवन मिशन की गतिविधियों के बारे में अपने अधिकार क्षेत्र में वन अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए। जलजीवन मिशन के कार्य की अनुमति तत्काल देकर उन्हें पूर्ण करने के निर्देश जिलाधीश विनय गौडा ने दिए । बीस सूत्री सभागृह में आयोजित बैंठक में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कामों में आ रही बाधाओं का निवारण तथा जिला पानी और स्वच्छता मिशन अंतर्गत योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी गौडा बोल रहे थे। इस अवसर पर जिप सीईओ विवेक जानसन, उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, कुशाग्र पाठक, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता हर्ष बोहरे, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.बी. काले, विभागीय वन अधिकारी प्रशांत खाडे आदि उपस्थित थे। कार्यकारी अभियंता बोहरे ने बताया कि वर्तमान समय पर जिले में जलजीवन मिशन अंतर्गत आने वाली योजनाओं की संख्या 1283 हैं जिसमें 208 के काम पूरे हो चुके हैं और 957 के काम प्रगतिपथ पर हैं। बैठक में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के इंजीनियर जे.सी. आत्राम, आदिवासी विकास विभाग के नियोजन अधिकारी ए. एम. नंदनवार, डी. के. टिंगुसले के साथ तहसील के उपअभियंता उपस्थित थे।

Created On :   8 Jun 2023 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story