Chandrapur News: चंद्रपुर के पास किसान के खेत के कुएं में गिरे तेंदुए का किया रेस्क्यू

चंद्रपुर के पास किसान के खेत के कुएं में गिरे तेंदुए का किया रेस्क्यू
  • निजामगोंदी क्षेत्र की घटना
  • बाहर निकलने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भागा

Chandrapur News कोरपना तहसील के वनसाडी वनक्षेत्र अंतर्गत निजामगोंदी स्थित खेत में स्थित कुएं में गिरे तेंदुए को वन अधिकारियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू कराया है। मध्य चांदा वन विभाग के वनसडी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत निजामगोंदी नियतवनक्षेत्र से सटे एक खेत के कुएं में तेंदुआ गिरने की जानकारी वनसडी के वनकर्मचारियों मिलने पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी, क्षेत्र सहायक, वनरक्षक, वनमजुर घटना स्थल पर पहुंचे। 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद तेंदुए को बाहर निकाला गया।

बाहर निकलने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। यह रेस्क्यू मूहिम उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी एन. जी. केलवदकर, वनसडी क्षेत्र सहायक दिनकर चामलवार, कोरपना क्षेत्र सहायक एन. आर धात्रक, वनरक्षक आर. जी कुनघाटकर, करिश्मा पाचभाई, एस. डी तांदुलकर, साई मेश्राम, निखिल गेडाम, डी. जी मडावी, व्यंकटी जेल्लेवाड, एन. आर गेडाम, अनिल कोल्हे तथा अन्य वनमजूर, फायर वाचर व ग्रामीणों ने की।

आग में पशुओं का चारा और 50 क्विंटल कपास जलकर खाक : राजुरा तहसील के ग्राम बाबापुर में गुरुवार, 17 अप्रैल की रात्रि में एक तबेले और गोदाम में अचानक आग लगने से पशुओं का चारा और 50 क्विंटल कपास व कृषि सामग्री जलकर खाक हो गई। जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ। गनिमत रही कि, इस घटना मंे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह आग शॉर्ट सर्किट या सूखे चारे को लगी चिंगारी के कारण लगी होगी। जिसमें तबेले में रखा रंजू गौरकार, किशन वनकर का सैकड़ों क्विंटल कुटार, कड़बा तथा गोदाम में हिराजी मिलमिले का 50 क्विंटल कपास व खेती उपयोगी सामग्री जलकर खाक हुई। इस घटना की जानकारी ग्राम पंचायत सदस्य वीर पुणेकर ने अग्निशमन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही नगर परिषद, राजुरा से अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के राजदीप येलपुले, राहुल रतनकर ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।

Created On :   19 April 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story