Chandrapur News: अब चंद्रपुर के किसानों को इरई नदी से मुफ्त मिलेगी उपजाऊ गाद

अब चंद्रपुर के किसानों को इरई नदी से मुफ्त मिलेगी उपजाऊ गाद
  • इरई नदी को गहरा करने के लिए गठित की समिति
  • 25 जून तक चलेगा अभियान

Chandrapur News जिले के पालकमंत्री डॉ. अशोक उइके एवं जिलाधिकारी विनय गौड़ा की संकल्पना से उनकी पहल पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी नागरिकों की भागीदारी से इरई नदी गहराईकरण अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। 25 अप्रैल से 8 जून के बीच चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत नदी से गाद निकाला जाएगा। यह उपजाऊ गाद किसान नि:शुल्क ले जा सकेंगे। लेकिन वाहन की व्यवस्था किसानों को स्वयं करनी होगी, ऐसी जानकारी प्रशासन ने दी।

नदियों के प्रदूषण के मद्देनजर, उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के अनुसार इरई नदी को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक समिति गठित की गई है। इरई नदी से गाद हटाने का अभियान 25 अप्रैल से 8 जून तक 45 दिनों तक चलाया जाएगा।

इस मुहिम में जिला परिषद, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, चंद्रपुर महानगरपालिका, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, भूमि अभिलेख का्््र्यालय, जिला खनिकर्म विभाग, प्रादेशिक परिवहन विभाग, महाराष्ट्र प्रदूषण महामंडल सभी सरकारी कार्यालय, सीटीपीएस व वेकोलि, निजी आस्थापना तथा भारतीय जैन संगठन, नाम फाउंंडेशन व टाटा ट्रस्ट का सहयोग रहेगा। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अभियान के दौरान उत्पन्न उपजाऊ गाद को निःशुल्क एकत्र करने के लिए तहसील कार्यालय में तहसीलदार या मंडल अधिकारी प्रवीण वरभे से संपर्क करे।


Created On :   18 April 2025 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story