आयोजन: रैंप पर वाक कर महिलाओं ने जीते पुरस्कार, मिसेस मकर संक्रांति का खिताब शिल्पा चिंदमवार को

रैंप पर वाक कर महिलाओं ने जीते पुरस्कार, मिसेस मकर संक्रांति का खिताब शिल्पा चिंदमवार को
  • पद्मशाली महिला मंडल की रंगारंग प्रस्तुति
  • विभिन्न स्पर्धाओं में महिलाओं ने लिया हिस्सा
  • नन्हे-मुन्नों के डांस ने जीता दिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पद्मशाली महिला मंडल की ओर से हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम मार्कण्डेय हाल मानेवाडा रोड पर आयोजित किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी महिलाओँ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम के साथ उखाने पेश किए।

इस अवसर पर मिसेस मकर संक्रांति स्पर्धा ली गई जिसमें 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिल्पा चिंदमवार ने लगातार दूसरी बार मिसेस मकर संक्रांति का ताज प्राप्त किया। वन मिनट गेम में रैंप पर वॉक करते हुए प्रतिभागियों ने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक डांस किए।

इस मौके पर अनिता पेद्दुलवार, रश्मि परसावार , मिनाक्षी झाड़गांवकर, सुनंदा गोशिकवार, शीला पुल्लरवार प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राखी नागुलवार ने की। संचालन रेणु गाजिमवार ने किया। स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वर्षा नागुलवार के मार्गदर्शन में अर्चना दासरवार, डिंपल चिंतले, शीतल गोपावार, पूनम पेद्दुलवार, वंदना पेद्दुलवार, वंदना गोशिकवार ने अथक परिश्रम किया।


Created On :   27 Jan 2024 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story