नागपुर: फुले सब्जी मार्केट में आग, दुकानों को हुआ भारी नुकसान

फुले सब्जी मार्केट में आग, दुकानों को हुआ भारी नुकसान
  • 9 दुकानों की सामग्री जलने से लाखों का नुकसान
  • महात्मा फुले सब्जी बाजार के आढतिया एसोसिएशन की ओर से मनपा प्रशासन को कहा गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के महात्मा फुले मार्केट में बुधवार तड़के आगजनी की घटना में कई दुकानों की सामग्री जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। मनपा के अग्निशमन दल की ओर से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के कॉटन मार्केट परिसर के महात्मा फुले सब्जी मार्केट में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। परिसर के नागरिकों ने आग की लपटें और धुआं उठते देखकर अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन गाला क्रमांक 141, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148 और 149 में बड़े पैमाने पर रखे पंखे, एसी, फर्नीचर और प्लास्टिक कैरेट समेत अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दुकानदार और एजेंट नीलेश सोमकुंवर, रवींद्र पाटील, शेख हुसैन, अब्दुल रहमान जब्बार, प्रदीप गुमगांवकर, नितीन पटे और दामू धावडे को भारी नुकसान हुआ।

महात्मा फुले सब्जी बाजार के आढतिया एसोसिएशन की ओर से मनपा प्रशासन से आपदा प्रबंधन उपाय योजना करने के साथ ही अत्याधुनिक व्यापार संकुल बनाने की दिशा में प्रयास करने की मांग की गई है। एसोसिएशन के सचिव राम महाजन ने पत्रक जारी कर बताया कि आगजनी की घटना में अनेक दुकाने जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शेख हुसैन और प्रदीप गुमगांवकर समेत कई अन्य दुकानदारों की आजीविका का स्रोत ही समाप्त हो गया है। हालांकि अग्निशमन दल की सतर्कता के चलते कई दुकानों को नुकसान से बचा लिया गया है। पिछले साल भी भीषण आगजनी से अनेक दुकानों के जल जाने से दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ था। मनपा प्रशासन ने साल 2004 में बाजार के निर्माणकार्य के लिए दुकानदारों से अनामत राशि ली थी, लेकिन राशि का उपयोग आगजनी समेत अन्य आपदा प्रबंधन के लिए नहीं किया गया है।

Created On :   19 Oct 2023 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story