- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इलेक्ट्रिक आपली बस ने आधा दर्जन...
लापरवाही: इलेक्ट्रिक आपली बस ने आधा दर्जन वाहनों को घसीटते हुए ले गई, गुस्साए वाहन धारक
- महिला सहित पांच से छह लोग घायल
- जान बचाने लोग वाहन छोड़कर भागे
- अफरा-तफरी व तनाव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर बस सेवा की इलेक्ट्रिक आपली बस ने करीब आधा दर्जन वाहनों को उड़ाया। हादसे में महिला सहित पांच से छह लोग घायल हो गए। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी व तनाव का माहौल बना रहा।
बुटीबोरी की ओर जा रही थी बस : मनपा के आपली शहर बस सेवा की इलेक्ट्रिक बस (क्र.एमएच 49 बीजेड 2440) मंगलवार की शाम को वर्धा रोड स्थित बुटीबोरी की ओर जा रही थी। बस में इंडोरामा कंपनी के कर्मचारी सवार थे। अजनी चौक में यातायात सिग्नल पर खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों को बस घसीटती हुई दूर तक ले गई। बस चालक ने गंभीरता को भांपते हुए डिवाइडर से बस भिड़ा दी और बस बंद किया, लेकिन हादसे में महिला सहित पांच से छह लोग घायल हो गए। बस चालक का कहना है कि बस का एक्सीलेटर दबाने के बाद ऊपर उठा ही नहीं, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया। जान बचाने के चक्कर में लोग वाहन छोड़कर भागने लगे थे। हादसे में घायल कुछ लोग निजी अस्पताल में भागे, इस कारण जख्मियों की जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी। अफरा-तफरी व तनाव का माहौल बना रहा। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।
ड्यूटी से गायब रहने वाले 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त : शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंघल ने कड़ा कदम उठाते हुए लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने वाले चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें पुलिस मुख्यालय में तैनात प्रशांत आबाराव देशमुख, एमआईडीसी थाने के सिपाही कमलेश जावलीकर, पुलिस मुख्यालय के प्रफुल सयाम और यातायात विभाग की महिला सिपाही सोना इंगले का समावेश है। जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस आयुक्त ने जब कई कर्मचारियों से अनुपस्थित होने का कारण पूछा, तो कुछ समस्या बताकर ड्यूटी पर आ गए, लेकिन उक्त चारों पुलिसकर्मियों पर निलंबित करने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा, इसलिए उन्हें सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए। गौरतलब है कि, पुलिस आयुक्त ने लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव बंदोबस्त के मद्देनजर सूची मांगी थी। इसके तहत उक्त कार्रवाई की गई।
Created On :   20 March 2024 12:12 PM IST