- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीईटी सेल और विश्वविद्यालयों में...
सीईटी सेल और विश्वविद्यालयों में समन्वय का अभाव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीए, बीएससी जैसे पारंपरिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के नतीजे जारी नहीं होने से विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट आ सकता है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय समेत अनेक विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के नतीजे जारी नहीं होने के कारण अनेक विद्यार्थियों को 23 जून से शुरु होने वाली बी.एड की सेंट्रलाइज प्रवेश पद्धति के कैप राउंड से वंचित रहना पड़ेगा।
तनाव का कारण यह है : दरअसल राज्य सीईटी सेल द्वारा बीएड जनरल व ईएलसीटी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बीते अप्रैल माह में सीईटी प्रवेश परीक्षा ली गई। 27 मई को इसके नतीजे जारी किए गए। इस परीक्षा में स्नातक पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाता है, लेकिन शर्त ये होती है कि कैप राउंड की शुरुआत के पहले उनकी स्नातक पढ़ाई पूरी हो जानी चाहिए। जब तक वे स्नातक पाठ्यक्रम का अंतिम वर्ष पास नहीं कर लेते, उन्हें कैप राउंड में शामिल नहीं किया जाता। अब अप्रैल में हुई इस परीक्षा में स्नातक अंतिम वर्ष के हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी स्नातक पाठ्यक्रम की परीक्षा जल्द होकर नतीजे कैप राउंड शुरू होने के पहले जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन यहां सीईटी सेल और राज्य के गैर-कृषि विश्वविद्यालय के तालमेल में अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है। नागपुर विश्वविद्यालय की बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा 16 जून को समाप्त हुई है। वहीं कैप राउंड 23 को शुरू हो रहा है। इससे विद्यार्थियों में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। उन्हें डर है कि कहीं उन्हें प्रवेश से वंचित तो नहीं रहना पड़ेगा। विद्यार्थियों ने सीईटी सेल को कैप राउंड की तारीख आगे बढ़ाने और विश्वविद्यालय से जल्द नतीजे जारी करने की मांग की है।
Created On :   21 Jun 2023 10:58 AM IST