- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रामझूला परिसर में हिट-एंड-रन मामले...
रोष: रामझूला परिसर में हिट-एंड-रन मामले में , उपनिरीक्षक को निलंबित किया जाए
- भुवाल घटना के दिन मौके पर पहुंचे थे
- रितिका मालू और माधुरी सारडा घटनास्थल से गायब हो गई थी
- थाने ले जाने के बजाय घर जाने की अनुमति दे दी गई।
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामझूला परिसर में हिट-एंड-रन मामले में आरोपी कार चालक सवार रितिका मालू और माधुरी सारडा को तहसील थाने के उपनिरीक्षक परशुराम भुवाल द्वारा सहयोग करने का आरोप पत्र परिषद में लगाते हुए तुरंत निलंबत करने की मांग जनता फाउंडेशन के अध्यक्ष जिशान सिद्धीकी ने की है।
आरोप है कि, भुवाल घटना के दिन मौके पर पहुंचे और उनके पहुंचने के बाद आरोपी रितिका मालू और माधुरी सारडा घटनास्थल से गायब हो गई थीं। यह भी आरोप है कि, उनके सहयोग से कार के अंदर से शराब की बोतलें बाहर फेंकी गईं। दोनों महिलाओं को थाने ले जाने के बजाय घर जाने की अनुमति दे दी गई। पत्र परिषद में मृतक युवक मो. आतिफ और मो. हुसैन के परिजन उपस्थित थे।
मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए : सिद्धीकी का कहना है कि, रितिका और माधुरी घटना के दिन शराब पीकर थीं, यह सिद्ध हो चुका है। बावजूद पुलिस रितिका मालू को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। रितिका विदेश भागने की तैयारी में है। पुलिस ने बिना सुपुर्दनामे के उसकी दुर्घटनाग्रस्त कार उसके परिजनों के हवाले कर दी है। यह कार जाफर नगर रिंग रोड पर एक गैराज में खड़ी है। तहसील पुलिस, आरोपी रितिका मालू आैर माधुरी सारडा को बचाने का प्रयास कर रही है।
कार से शराब की बोतलें दूसरे वाहन में रखने के कारण दोनों आरोपी महिलाओं के पति पर सबूत नष्ट करने की कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने जानकारी होने के बाद भी अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज करने का मृतकों के परिजनों पर दबाव डाला था। जब परिजनों ने बात नहीं मानी, तब रितिका मालू पर मामला दर्ज किया गया। जब मृतकों के परिजन पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने गए, तब उन्होंने मुलाकात नहीं की, जिससे पुलिस आयुक्त की भूमिका भी संदिग्ध होने का आरोप सिद्धीकी ने लगाया है। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की पत्र परिषद में की गई।
Created On :   4 Jun 2024 12:55 PM IST