Nagpur News: डागा हास्पिटल के सामने धूल से बढ़ा प्रदूषण, अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे मरीज

डागा हास्पिटल के सामने धूल से बढ़ा प्रदूषण, अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे मरीज
  • सड़क पर चलना मुश्किल समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे मरीज
  • विस्तार के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव

Nagpur News. प्रभाग-19 गांधीबाग से गोलीबार चौराह पर डागा स्मृति शासकीय स्त्री अस्पताल है। यहां पर महिला रोग और शिशु डिलीवरी के लिए सम्पूर्ण विदर्भ से लोग पहुंचते हैं। वैधकीय कुशलता के लिए इस हॉस्पिटल का नाम उच्च श्रेणी में लिया जाता है। असल में इन दिनों हास्पिटल के सामने कुछ महीनों से फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। इस कार्य की वजह से अस्पताल के सामने की सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क खराब होने से अस्पताल में मरीजों को लेकर पहुंचने वाली एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती। देखा तो यह गया है कि डिलीवरी के लिए अस्पताल लाते समय एम्बुलेंस में ही डिलीवरी करना पड़ा। डिलीवरी महिला को जाम व गड्ढों वाली सड़क के कारण हास्पिटल पहुंचना मुश्किल हो रहा है। साथ ही मार्ग पर धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। धूल से प्रदूषण बढ़ गया है।

विस्तार के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव

आस पास के गांव व शहर से पेशेंट आने के कारण हास्पिटल में बेड का अभाव रहता है। इसलिए ज्यादा दिनों पहले पेशेंट को एडमिट नहीं किया जा सकता। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने हॉस्पिटल विस्तार के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा है। जिससे इमरजेंसी वाले पेशेंट को कुछ दिनों पहले से एडमिट किया जा सके। हॉस्पिटल के सामने निर्माण कार्य के कारण धूल से प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे महिला व पैदा नव शिशु को श्वास संबंधी रोग निर्माण हो गई है। समाज सेवी, वाहन चालक, हॉस्पिटल मैनेजमेंट और आसपास के दुकानदारों ने प्रशासन से फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने की मांग की है।

Created On :   26 Dec 2024 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story