- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिचकार ने खरगे को पत्र में लिखा,...
आरोप: जिचकार ने खरगे को पत्र में लिखा, ठाकरे के गुंडों ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस की विभागीय बैठक में हंगामा का मामला शांत नहीं हुआ है। प्रदेश सचिव नरेंद्र जिचकार का आरोप है कि शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के गुंडों ने मारपीट की। इस संबंध में शिकायत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से की गई है। उधर कांग्रेस की शहर इकाई की अनुशासन समिति ने जिचकार को संगठन से बाहर करने की मांग की है।
यह सब लिखा पत्र में : जिचकार ने ई-मेल से राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेजा है। जिचकार के अनुसार उन्हें सभा में नहीं बोलने देने के लिए ठाकरे के समर्थकों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। खरगे को विभागीय समीक्षा बैठक का एजेंडा भी भेजा गया है। उदयपुर में हुए अधिवेशन के एजेंडे पर विभागीय बैठक में चर्चा अपेक्षित थी, लेकिन एजेंडे पर चर्चा के पहले ही विकास ठाकरे ने बैठक समाप्त होने की घोषणा कर दी, इसलिए उदयपुर अधिवेशन पर चर्चा के संबंध में ध्यानाकर्षण के लिए मंच पर जाकर माइक हाथ में लिया गया। तब ठाकरे व उनके समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। ठाकरे 10 वर्ष से नागपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उदयपुर बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिस पदाधिकारी ने कार्यकाल पूरा किया है, उसके स्थान पर दूसरा अध्यक्ष चुना जाए। एक व्यक्ति, एक पद का निर्णय भी लिया गया, लेकिन विकास ठाकरे उस निर्णय के मामले में अपवाद साबित हो रहे हैं। वह विधायक व शहर अध्यक्ष हैं। केवल दिखावे के लिए अध्यक्ष पद से टोकन इस्तीफा दिया है। सभी कामकाज वही देख रहे हैं। इस विषय को कार्यकर्ता के सामने नहीं आने देने के लिए एजेंडे पर चर्चा को टाल रहे हैं। ठाकरे कांग्रेस के िनष्ठावान नहीं हैं। उनके भाजपा के अनेक नेताओं से व्यक्तिगत संबंध हैं। ठाकरे के कारण कांग्रेस की छवि खराब हो रही है।
प्राथमिक सदस्यता रद्द करें : कांग्रेस की शहर शहर कमेटी की अनुशासन समिति ने नरेंद्र जिचकार की कांग्रेस से प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई। शहर समिति की ओर से प्रदेश की अनुशासन समिति को निवेदन पत्र भेजा जाएगा। गजराज हटेवार की अध्यक्षता में बैठक में यशवंत मेश्राम, वासुदेव ढोके, संजय सरायकर, दिनेश बानाबाकोडे, संदीप सहारे उपस्थित थे। शहर अनुशासन समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि जिचकार ने विकास ठाकरे को गाली दी। जबरन माइक छीनने का प्रयास किया, इसलिए हंगामा हुआ। जिचकार ने जानबूझकर विभागीय बैठक का वातावरण खराब करने का प्रयास किया। जिचकार की कंपनी ने भाजपा नेता की भागीदारी में अंबाझरी उद्यान में अपार्टमेंट प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। उसके लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन को ढहाया गया। उस प्रकरण को विकास ठाकरे ने विधानसभा में रखा था। आंबेडकरवादियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने संबंधित कंपनी की लीज को रद्द किया है, इसलिए जिचकार, ठाकरे का विरोध कर रहे हैं।
Created On :   14 Oct 2023 3:31 PM IST