- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बच्चों ने मनाया पिकनिक - खिले...
प्रोजेक्ट मुस्कान: बच्चों ने मनाया पिकनिक - खिले चेहरे, 7 स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल
- प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 1100 बच्चों को बांटे जरूरत के सामान
- भोजन के साथ मौज-मस्ती
- बच्चों की धमा-चौकड़ी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके लिए शिक्षा के अवसर मुहैया कराना और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करना सामाजिक जिम्मेदारी है। इसी भावना को संजोकर रोटरी क्लब द्वारा वर्षभर विविध प्रकार के उपक्रमों का आयोजन कर आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक साधन व सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में रविवार 17 दिसंबर को रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य द्वारा 7 स्कूलों के 1100 से अधिक विद्यार्थियों को न सिर्फ उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई, अपितु खुशनुमा माहौल में पिकनिक का आयोजन कर इन बच्चों के चेहरों को मुस्कुराहटों से भर दिया गया।
भोजन के साथ मौज-मस्ती
प्राेजेक्ट मुस्कान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में पाटणसावंगी स्थित फन प्लैनेट में स्वादिष्ट भोजन, खेलकूद, मौज-मस्ती का पूरा इंतजाम रोटरी क्लब ऑफ नागपुर, ईशान्य द्वारा किया गया था। इस वार्षिक पहल का उद्देश्य देवलापार, सावनेर, मौदा, नागपुर ग्रामीण व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के उन बच्चों के लिए एक यादगार दिन व खुशनुमा माहौल प्रदान करना था, जो अक्सर मनोरंजन की गतिविधियों की पहुंच से दूर रहकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीवन यापन करने पर मजूबर रहते हैं।
बच्चों की धमा-चौकड़ी
प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत ड्रीम फाउंडेशन, मूक बधिर निवासी शाला, सावनेर, स्नेहांगन दिव्यंाग मुलांची शाला, डीफ एंड डंब इंडस्ट्रियल स्कूल, भारत मूक बधिर निवासी शाला, मार्टिन अपर प्राइमरी स्कूल व स्वामी विवेकानन्द स्कूल के 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक फन प्लैनेट में जमकर माैज-मस्ती की। खेलकूद व धमा-चौकड़ी मचाते हुए इन बच्चों के चेहरों की मुस्कान देखकर यहां मौजूद रोटरी क्लब के सदस्यों का मन भी खुशी से भर गया। इस अवसर पर क्लब की कोर टीम की कमेटी मेंबर हर्षा प्रीतेश चांडक, अनिता राहुल लद्धाड, तनु महेश लाहोटी, कविता सुभाष लाहोटी, प्रीति सौरभ संघानी, संगीता राजकुमार खंडेलवाल आदि ने बच्चों को आकर्षक उपहार व भेंट वस्तुओं से भरे ‘गुड़ी बैग’ प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कोर टीम कमेटी के सदस्य रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य के हेडबोर्ड सदस्य आरटीएन नीलेश राठी (सीसी नॉन मेडिकल), आरटीएन शरद टावरी (अध्यक्ष), आरटीएन सीए पराग लश्करे (सचिव) आदि ने सहयोग प्रदान किया।
Created On :   18 Dec 2023 7:57 PM IST