Nagpur News: वीआईपी के लिए खतरे की घंटी बन गया है रवि भवन के कांफरेंस हॉल का चेंबर

वीआईपी के लिए खतरे की घंटी बन गया है रवि भवन के कांफरेंस हॉल का चेंबर
  • तुमाने ने कहा - शीत सत्र में रिनोवेशन के बाद भी खामी ठीक नहीं
  • रवि भवन के कांफरेंस हॉल का चेंबर वीआईपी के लिए खतरनाक

Nagpur News. रवि भवन के कांफरेंस हाल के चेंबर में बैठकर मंत्री, विधायक या वीआईपी मीडिया से बात करते है। इस चेंबर में बैठना वीआईपी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। चेंबर में वीआईपी के लिए जो कुर्सी रखी गई है, ठीक उसके ऊपर से कभी भी लकड़े के टुकडे वीआईपी के सिर पर बरस सकते है। शिव सेना (शिंद) विधायक गोपाल कृपाने ने कहा कि शीत सत्र में पूरे रवि भवन का रिनोवेशन हुआ। चेंबर में लगी एसी निकाली गई आैर इस जगह को ऐसी अवस्था में छोड़ दिया गया। इस जगह की सफाई होनी चाहिए थी। यह ठेकेदार की लापरवाही है और इस खामी के लिए लोक कर्म विभाग के अभियंताओं से जवाब मांगा जाएगा। रविवार को रवि भवन के कांफरेंस हाल में हिंदू बहुजन महासंघ की राज्यस्तरीय बैठक हुई। बैठक में राज्य भर से अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग 58 जातियों के प्रतिनिधि शामिल हए। विधायक कृपाल तुमाने व विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने राज्यस्तरीय बैठक को मार्गदर्शन किया। विधायक कृपाल तुमाने व भोंडेकर ने चेंबर में मीडिया से बात की। चेंबर में वीआईपी के लिए जो मुख्य कुर्सी रखी गई है, ठीक उसके ऊपर ही दीवार में लकड़े के टुकडे चिपके हुए है। ये टुकड़े लटके हुए है और कभी भी गिरने का खतरा है। विधायक तुमाने ने कहा कि शीत सत्र में ही रवि भवन का रिनोवेशन हुआ। यहां से एसी निकाल गई। इस जगह को ठीकठाक करना चाहिए था। लकड़ों के टुकडों को हटाकर दीवार को समतल करना चाहिए था। यह ठेकेदार की खामी है और इसके लिए लोक कर्म विभाग के अभियंताओं से जवाब मांगा जाएगा। यह लापरवाही ठीक नहीं है। दुर्घटना होेने का खतरा है। उन्होंने इशारों में कहा कि गड़बड़ हुई है।

विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पूरे मामले पर नाराजी जताते हुए कहा कि लोक कर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता से जवाब मांगा जाएगा। चेंबर में मुख्य कुर्सी के ठीक ऊपर यह स्थिति खतरनाक है। यहां तुरंत सुधार होना चाहिए। अभियंता ने ध्यान देना चाहिए।

कराेडों का खर्च

शीत सत्र के दौरान रवि भवन की सफाई, रंगरोगन, मरम्मत, निर्माणकार्य व सुधार पर करोड़ों रूपए खर्च किए गए। ऐसे में कांफरेंस हाल की एसी क्यों निकाली गई यह सवाल बना हुआ है। अगर एसी निकाली गई, तो वहां दूसरी एसी अभी तक नहीं लगाना भी समझ से परे है। कांफरेंस हॉल में विधायक अक्सर कार्यक्रम लेते है। कार्यक्रम के बाद चेंबर में बैठकर चर्चा करते है। चेेंबर में एसी नहीं लगाना आैर दीवारों पर लकड़े के टुकडे टंगे रहना ठीक नहीं है। लकड़े के टुकडे गिरे तो कुर्सी पर बैठे वीआईपी के सिर को जख्मी कर सकते है। विधायक तुमाने व भोंडेकर ने ठेकेदार के काम पर नाराजी जताई।

Created On :   12 Jan 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story