पद मंजूरी का बड़ा पेंच - घट सकती हैं शिक्षकों की संख्या

पद मंजूरी का बड़ा पेंच - घट सकती हैं शिक्षकों की संख्या
  • घट सकती हैं शिक्षकों की संख्या
  • आधार पंजीयन में पिछड़े स्कूलों को लगेगा झटका
  • एक लाख से ज्यादा आधार अपडेट नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विद्यार्थी संख्या के आधार पर शिक्षकों के पदों को मंजूरी दी जाती है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। अनेक स्कूलों ने विद्यार्थियों के आधार पंजीयन को महत्व नहीं दिया।

यह हैं नियम : स्टूडेंट्स पोर्टल पर जितने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा, उसके आधार पर शिक्षकों के पदों को मंजूरी दी जाएगी। यह नई शर्त लागू किए जाने से आधार पंजीयन में पिछड़े स्कूलों को शिक्षक पद मंजूरी का झटका लगेगा।

एक लाख से ज्यादा आधार अपडेट नहीं

जिले में 4063 स्कूल हैं। उनमें से 1044 स्कूल मनपा, नगरपरिषद, नगरपंचायत, निजी अनुदानित, गैरअनुदानित, केंद्रीय विद्यालय तथा मदरसे हैं। सरकारी, अनुदानित तथा अनुदान के लिए पात्र स्कूलों में शिक्षकों के पदों को शिक्षा विभाग से मंजूरी दी जाती है। स्टुडेंट्स पोर्टल पर रजिस्टर्ड विद्यार्थी संख्या के आधार पर शिक्षा विभाग से शिक्षकों के पदों को मंजूरी देता है। जिले में सभी माध्यमों के स्कूलों की विद्यार्थी संख्या 8 लाख, 33 हजार 890 है। उनमें 8 लाख, 19 हजार, 762 के आधार कार्ड है। 14 हजार 128 विद्यार्थियों के आधार कार्ड बने ही नहीं हैं। यूडीआईडी से आधार कार्ड की जांच करने पर 1 लाख से अधिक आधार कार्ड अपडेट नहीं किए जाने की जानकारी सामने आई है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर विद्यार्थी संख्या कम होने से पद मंजूरी में शिक्षकों की संख्या घटने का खतरा बना हुआ है।

Created On :   21 May 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story