राहत: वाड़ी के एसटीपी से अंबाझरी की होगी सुरक्षा, थमेगा प्रदूषण

वाड़ी के एसटीपी से अंबाझरी की होगी सुरक्षा, थमेगा प्रदूषण
  • एसटीपी से अंबाझरी की होगी सुरक्षा
  • थमेगा प्रदूषण
  • सुरक्षा और सौंदर्यीकरण का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका की ओर से अंबाझरी तालाब के जीर्णेाद्धार, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण का प्रयास हो रहा है। ऐसे में अंबाझरी तालाब में आने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर वाड़ी नगर परिषद को हिदायत दी गई थी। वाड़ी नगर परिषद से घरेलू 10 एमएलडी सीवेज के ट्रीटमेंट प्लांट को बनाने के लिए राज्य सरकार से अनुदान मांगा था। राज्य सरकार ने स्वर्णजयंती नगरोत्थान योजना में 84 करोड़ की राशि को मंजूर कर दिया है। वाड़ी के दहनघाट के समीप प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के चलते अंबाझरी में प्रदूषण के थमने की उम्मीद बंध गई है।

मनपा ने जताया था आक्षेप : नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने अंबाझरी में वाड़ी के सीवेज को छोड़ने को लेकर आक्षेप जताया है। प्रतिदिन करीब 10 एमएलडी घरेलू सीवेज और एमआईडीसी से 10,000 लीटर से अधिक औद्योगिक उत्सर्जन को अंबाझरी तालाब में छोड़ा जा रहा है। ऐसे में मनपा की ओर से अंबाझरी की सफाई और सौंदर्यीकरण में बाधा पैदा हो रही है। वाड़ी नगर परिषद की ओर से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना के लिए अनुदान की मांग की गई थी। राज्य सरकार से अनुदान के मंजूर होते ही अब वाड़ी नगर परिषद ने 10 एमएलडी क्षमता के एसटीपी स्थापना के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। वाड़ी के दहनघाट के समीप आंबेडकर नगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को प्रस्तावित किया गया है। ट्रीटमेंट के बाद के अवशेष को रासायनिक खाद निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। शून्य ग्रेविटी आधारित एसटीपी की देखभाल और दुरूस्ती का खर्च नहीं होने से वाड़ी नगर परिषद के खर्च में भी बचत होगी।

950 ट्रक जलकुंभी हटाई : मनपा प्रशासन की ओर से अंबाझरी तालाब की सफाई को आरंभ किया गया है। पिछले दो माह से अंबाझरी तालाब में मौजूद जलकुंभी को नीरी के सहयोग से निकाला जा रहा है। मनपा के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो माह में करीब 950 से अधिक ट्रक जलकुंभी को हटाया जा चुका है, लेकिन औद्योगिक कचरा और सीवेज के चलते जलकंुभी को पनपने में सहायता हो रही है। ऐसे में अब वाड़ी नगर परिषद की पहल से अंबाझरी की सफाई और सौदर्यीकरण में सुविधा होने की उम्मीद की जा रही है।

निधि आवंटित

राज्य सरकार से स्वर्णजयंती नगरोत्थान योजना में 84 करोड़ की राशि को मंजूर किया गया है। वाड़ी नगर परिषद की ओर से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ ही सीवेज नेटवर्क की दुरूस्ती को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

करीब 70 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में 72 किमी परिधि में सीवेज नेटवर्क लाइन डालने का आरंभ किया गया है, इसमें से 16 किमी क्षेत्र में काम पूरा हो चुका है। इस साल सितंबर माह से आरंभ कामों को 18 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शून्य ग्रेविटी आधारित काम

विजय देशमुख, नगर परिषद, वाड़ी मुख्याधिकारी के मुताबिक वाड़ी के ढलान क्षेत्र को देखते हुए एसटीपी को शून्य ग्रेविटी आधारित तैयार किया जा रहा है। सीवेज को पाइपलाइन के माध्यम से ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने में बिजली खर्च होता है, लेकिन शून्य ग्रेविटी के चलते आसानी से ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवेज आने से खर्च में बचत होगी। गुजारात की ठेका एजेंसी ने काम को आरंभ कर दिया है। 18 माह के भीतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लंाट आरंभ हो जाएंगा।



Created On :   31 Dec 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story