- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टेकड़ी गणेशजी को 24 कैरेट सोने का...
आस्था: टेकड़ी गणेशजी को 24 कैरेट सोने का वर्कवाला 1101 किलो के महालड्डू का महाभोग अर्पित
- दैनिक भास्कर का आयोजन
- 22 कारीगरों की टीम ने स्ट्रक्चरल डिजाइनर की मदद से किया तैयार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर परिवार द्वारा 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ा 1101 किलो का एक महालड्डू का महाभाेग टेकड़ी के श्री गणेशजी को अर्पित किया गया। दोपहर 12 बजे गणनायक श्रीगणेशजी की महाआरती और पूजा अर्चना कर महालड्डू का महाभाेग लगाया गया । पश्चात महालड्डू को प्रसाद के रूप में श्रृद्धालुओं में वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य अभिजीत वंजारी, दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी, आनंद निर्बाण, सतीश राका, सुप्रीयो दासगुप्ता, संजय देशमुख, प्रभु शंकर, सुनील हजारी व योगेश चिवंडे सहित भास्कर परिवार के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे।
दिल्ली से मंगाया वर्क : महालड्डू पर चढ़ाया जाने वाला 24 कैरेट सोने का वर्क दिल्ली से मंगाया गया है, जिसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा खाने योग्य प्रमाणित किया गया है। काजू-बादाम, पिस्ता, केसर व गुलाब जल युक्त 1101 किलो के महालड्डू को बॉम्बेवाला स्वीट्स के संचालक चंद्रशेखर व्यास के मार्गदर्शन में करीब 22 कारीगरों द्वारा बनाया गया है। करीब 5 फीट ऊंचे व साढ़े चार फीट चौड़े महालड्डू को विशेष रूप से स्ट्रक्चरल डिजाइनर की मदद से तैयार किया गया ।महालड्डू में सूखा मेवा व बूंदी की 7 परतें लगी है जिसे लड्डू का गोलाकार रूप दिया गया।महालड्डू का प्रसाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
Created On :   26 Sept 2023 12:34 PM IST