कोरोना डर खत्म: स्वास्थ्य केंद्रों में हर रोज आते हैं 2 हजार मरीज

स्वास्थ्य केंद्रों में हर रोज आते हैं 2 हजार मरीज
  • जांच करवाने से कतरा रहे लाेग
  • रविवार को 11 नये पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर हुई 40
  • जांच कराने की जगह दवा खरीदकर निकल जाते हैं मरीज
  • नया वेरिएंट जेएन 1 का मरीज नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोना वायरस को लेकर लोगों का डर खत्म हो चुका है। नागपुर महानगर पालिका ने शहर में 46 स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधाएं उपलब्ध करायी है, लेकिन इन केंद्रों पर जांच करवाने वालों की संख्या नाममात्र बतायी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्रों में हर राेज औसत 2000 से अधिक मरीज जांच व उपचार करवाने के लिए आते हैं। इन मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार व बदनदर्द जैसी सामान्य बीमारियां होती है। यह लक्षण कोरोना के सामान्य लक्षणों की श्रेणी में भी शामिल है। जब मरीजों को कोरोना जांच करने को कहा जाता है, तो वे केवल दवा लेकर चलते बन रहे हैं। कुछ ना-नुकूर करते हैं। कुछ हामी भरकर दोबारा आते ही नहीं।

प्रतिदिन केवल 100 मरीजों की जांच

परिणामस्वरुप 46 केंद्रों में हर रोज औसत 100 से 125 मरीजों की जांच हो रही है। सूत्रों ने बताया कि, कोरोना की संभावना जताकर जांच करने को कहने पर मरीज सीधे फार्मसी जाकर दवाएं ले रहे हैं। इस बात की जानकारी केंद्र में आने वाले दूसरे मरीज देते हैं। फार्मसी में सर्दी, खांसी, बुखार की दवाएं डॉक्टर की पर्ची बिना आसानी से मिल रही हैं।

नया वेरिएंट जेएन 1 का मरीज नहीं

रविवार को जिले में 11 नये पॉजिटिव मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है। इनमें से एक मरीज निजी अस्पताल में उपचार ले रहा है। इन मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन 1 का मरीज नहीं है। अब तक इस वेरिएंट का मरीज नहीं मिला है। मरीजों में धंतोली, धरमपेठ, नेहरू नगर, हनुमान नगर जोन निवासी हैं। 39 मरीज गृह विलगीकरण में हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट नहीं मिली है। इस रिपोर्ट के बाद कोरोना के वेरिएंट का पता चलेगा। प्रशासन ने कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान नागरिकों से किया है।

Created On :   1 Jan 2024 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story