जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में 1 की मौत, 6 घायल

जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में 1 की  मौत, 6 घायल
  • जिले में अलग-अलग सड़क हादसे
  • 1 की मौत, 6 घायल
  • कान्द्री माइंस में कार और मालवाहक में भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, रामटेक/मनसर. नागपुर-जबलपुर महामार्ग स्थित मरारवाड़ी के समीप शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात जबलपुर से नागपुर की ओर आ रही कार क्रमांक एमपी- 50, टी- 6666 अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार पलटने से कार में मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आई तथा स्थानीय लोगों द्वारा टोल प्लाजा की एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डॉ.अनिल गजभिए ,गणेश बगमारे ने घायलों को तुरंत नागपुर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उपचार के दौरान सुरसिंग टेकाम (30) लालभर्रा, बालाघाट (मध्यप्रदेश) निवासी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।

कान्द्री माइंस में कार और मालवाहक में भिड़ंत

रामटेक पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कान्द्री माइंस रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार कार व मालवाहक में भिड़ंत हो गई। हादसा शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे के दौरान हुई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार क्रमांक टीएन-09, सीएच-9006 देवलापार से मनसर की ओर आ रही थी। इस बीच कांद्री माइंस वार्ड क्रमांक-1 में पीने का पानी वितरित मालवाहक क्रमांक एमएच-49, डी- 2469 सड़क क्रॉस कर मनसर मार्ग के लिए पलट रहा था कि, अचानक कार ने मालवाहक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मालवाहक महामार्ग के बीच में पलट गया। घटना की जानकारी खुमारी टोल प्लाजा व्यवस्थापन को दी गई। पीआरओ गजेंद्र लोखंडे के मार्गदर्शन में एंबुलेंस टीम के डॉ.हनवत, प्रवीण ठाकुर, पेट्रोलिंग टीम के दीपक भिमटे, कुंजीलाल तुमडाम ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को मनसर प्राथमिक आरोग्य केंद्र पहुंचाया। हादसे में कार सवार महिला संगीतादेवी बापणा (35) तमिलनाडु निवासी सहित मालवाहक में सवार विनोद रामलाल तायडे (45), सौरभ रामचंद्र डोंगरे (22) और उमेश मानकर (26) सभी मनसर निवासी गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों को नागपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया।

Created On :   4 Jun 2023 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story