- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कांग्रेस का इंतजार किए बिना वीबीए...
कसी कमर: कांग्रेस का इंतजार किए बिना वीबीए लोकसभा की 48 सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू करेगी- प्रकाश आंबेडकर
- अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वीबीए के प्रमुख
- वीबीए की लोकसभा की 48 सीटों पर चुनावी तैयारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल करने को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई जवाब न मिलता देख वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने राज्य की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करने का फैसला लिया है। वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में शामिल करने के लिए सात दिनों में फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जवाब नहीं मिलेगा तो वीबीए चुनावी तैयारी शुरू कर देगी। आंबेडकर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव अकोला सीट से लड़ेंगे। सोमवार को आंबेडकर ने कहा कि वीबीए ने बीते 1 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को पत्र लिखा था। जिसमें हमने इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए इच्छा जताई थी। लेकिन कांग्रेस की ओर से इस पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इसलिए वीबीए ने महाराष्ट्र में लोकसभा की सभी 48 सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू करने का फैसला लिया है। लेकिन वीबीए ने कांग्रेस के लिए अपना दरवाजा भी बंद नहीं किया है। हमें कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव का इंतजार रहेगा।
आंबेडकर ने कहा कि महाराष्ट्र में वीबीए का शिवसेना (उद्धव) के साथ गठबंधन है। लेकिन शिवसेना (उद्धव) महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है। हालत यह है कि महाविकास आघाड़ी के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई हलचल शुरू नहीं है। इसलिए जब महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर फैसला होगा तो उसके बाद ही वीबीए और शिवसेना (उद्धव) में सीटों को लेकर सहमति बनेगी। लेकिन उससे पहले हम लोग सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर देंगे। जिससे हम लोगों को आखिरी समय चुनाव लड़ने में परेशानी न हो।
Created On :   25 Sept 2023 8:25 PM IST