स्किलिंग: इंडस्ट्री की मदद से सभी विद्यार्थियों को मिलेगा इंटर्नशिप और हुनर निखारने का मौका

इंडस्ट्री की मदद से सभी विद्यार्थियों को मिलेगा इंटर्नशिप और हुनर निखारने का मौका
  • पोर्टल की मदद से दूरदराज के विद्यार्थी भी दी जाएगी मदद
  • राज्य एनईपी संचालन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर करमालकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में हर साल करीब 32 लाख विद्यार्थी स्नातक कोर्स में दाखिला लेते हैं। नई शिक्षा नीति के मुताबिक इन सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और स्किलिंग का मौका दिया जाना है। यह एक मुश्किल चुनौती है जिसके लिए उद्योगों की मदद ली जा रही है। हमने महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स से इस बारे में बात की है। राज्य के नई शिक्षा नीति संचालन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर नितिन करमालकर ने यह बात कही। सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के पश्चिम क्षेत्र के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। प्रोफेसर करमालकर ने कहा कि खासकर दूरदराज के इलाकों में स्थित महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप की सुविधा मुहैया करना एक बड़ी चुनौती है लेकिन इन विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज में मौका दिलाने के लिए एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इंटर्नशिप को लेकर राज्य सरकार नीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति गेम चेंजर है और हम अब हम राइट टू एजुकेशन से राईट एजुकेशन देने की ओर बढ़ रहे हैं। इसका मकसद शिक्षा की सीमाओं को तोड़ना है। राजस्थान स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के कुलपति विक्टर गंभीर ने कहा कि अलग-अलग समय पर ऐसी शिक्षा नीतियां तो बनीं जो देखने में अच्छी लगती थीं लेकिन उन्हें कभी जमीन पर नहीं उतारा जा सका। हमने नई शिक्षा नीति में दूसरे देशों की शिक्षा से जुड़ी अच्छी बातों को शामिल करने की कोशिश की है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती नई शिक्षा नीति को जमीन पर उतारना होगा।

Created On :   20 Dec 2023 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story