कार्रवाई की मांग: एसटी सहकारी बैंक की वार्षिक रिपोर्ट पर नाथूराम गोडसे की तस्वीर छापने को लेकर बवाल

  • गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार्रवाई का साहस दिखाएं- अतुल लोंढे
  • एसटी सहकारी बैंक की वार्षिक रिपोर्ट
  • रिपोर्ट पर नाथूराम गोडसे की तस्वीर छापने को लेकर बवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य परिवहन (एसटी) सहकारी बैंक की वार्षिक रिपोर्ट पर नाथूराम गोडसे की तस्वीर छापने को लेकर विवाद हो गया है। बैंक की वार्षिक रिपोर्ट को वरिष्ठ वकील गुणरत्ने सदावर्ते के पैनल ने तैयार किया था जिसको लेकर बैंक की वार्षिक बैठक में बवाल हो गया। कांग्रेस और राकांपा (शरद) ने सदावर्ते की इस हरकत पर राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को राज्य परिवहन सहकारी बैंक की वार्षिक रिपोर्ट बैठक में सार्वजनिक हुई तो कामगार कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने रिपोर्ट पर छपे नाथूराम गोडसे के फोटो को लेकर आपत्ति जताई। कर्मचारी संगठन के सदस्यों की आपत्ति के बाद सदावर्ते इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने सदावर्ते पर सवाल उठाते हुए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें महात्मा गांधी का अपमान करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई का साहस दिखाना चाहिए। लोंढे ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि सदावर्ते के पीछे कौन सी ताकत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

राकांपा (शरद) मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के आदर्शों को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। सदावर्ते जैसे कुछ एजेंटों को आरएसएस ने नियुक्त किया है, क्योंकि आरएसएस खुलकर गांधी के विचारों का विरोध नहीं कर सकता। तपासे ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर भी नाथूराम गोडसे की अखंड हिंदू राष्ट्र की अवधारणा से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि सदावर्ते को वकील का कोट उतारकर आरएसएस की खाकी पहन लेनी चाहिए।

Created On :   29 Sept 2023 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story