सर्वेक्षण: कोरोना के नए सब वेरिएंट को लेकर आमोखास सतर्क

कोरोना के नए सब वेरिएंट को लेकर आमोखास सतर्क
  • 46% घर पर ही करेंगे नए साल का स्वागत
  • 67% मानते हैं इक्का-दुक्का लगा रहे मास्क
  • भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं 6%

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 ने दस्तक दे दी है। इस दस्तक के बीच नए साल की पूर्व संध्या पर होनेवाले जश्न और मास्क के इस्तेमाल को लेकर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट आई है। जिसमें 46 फीसदी लोगों ने घर में ही रहकर नए साल का जश्न मनाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही 6 फीसदी लोगों ने इस नए सब वेरिएंट के खतरे को भांपते हुए नए साल के जश्न में भीड़भाड़ से बचने की योजना बनाई है।

प्रदेश में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के अभी तक 10 मामले मिल चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इन बढ़ते मामलों को लेकर लोकल सर्किल नामक एक गैर सामाजिक संगठन ने मास्क के अनुपालन और नए साल के जश्न पर लोगों के मेलजोल को लेकर एक सर्वे किया है। यह सर्वे मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, पुणे, नागपुर आदि जिलों में किया गया है। सर्वे में प्रदेश के 3,895 प्रतिभागी शामिल हुए। संस्था के संस्थापक सचिन तापड़िया ने बताया कि यह सर्वे दो श्रेणी में किया गया।

कैसे मनाएंगे नया साल

पहली श्रेणी में नए साल के जश्न को कैसे मनाएंगे और सामाजिक मेलजोल को लेकर सवाल पूछे गए थे। जिस पर 1,931 लोगों ने अपना मत दिया। इनमें से 46 फीसदी लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर घर पर अपने परिवार के साथ ही रहने की बात कही। जबकि 9 फीसदी ने सामुदायिक मेलजोल के लिए बाहर जाने, 8 फीसदी ने परिवार या दोस्तों के साथ किसी रेस्तरां में जाने, 12 फीसदी ने परिवार के साथ बाहर जाने, 14 फीसदी ने रिश्तेदारों या दोस्तों के घर पर जश्न मनाने और 5 फीसदी ने नए साल का जश्न टूर करके मनाने की बात कही है।

मास्क लगाने पर अलग-अलग मत

तापड़िया ने बताया कि दूसरी श्रेणी में लोगों से यह पूछा गया कि उनके क्षेत्र, जिले या शहर में लोग मास्क का अनुपालन कैसे कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब 1,964 लोगों ने दिया। इनमें से 67 फीसदी लोगों ने कहा कि शायद ही कोई मास्क पहनता होगा। जबकि 15 फीसदी ने कहा कि सिर्फ 2 से 5 फीसदी, 18 फीसदी में से 6 फीसदी ने 5 से 10 फीसदी, अन्य 6 फीसदी ने 20 फीसदी और शेष 6 फीसदी ने कहा कि कह नहीं सकते कि कितने लोग मास्क का अनुपालन कर रहे हैं।

फिलहाल कोई दिशानिर्देश नहीं

मुंबई मनपा की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह ने बताया कि फिलहाल नए साल के जश्न को लेकर मनपा ने अभी तक कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर आगामी दो दिनों में कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके बाद मुंबईकरों से नए साल के जश्न को लेकर अपील की जाएगी।

Created On :   27 Dec 2023 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story