पुणे में होगा सम्मेलन: अन्यायपूर्ण कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर व्यापारियों का राज्यव्यापी सम्मेलन

अन्यायपूर्ण कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर व्यापारियों का राज्यव्यापी सम्मेलन
  • ऑनलाइन कारोबार से मिल रही चुनौतियों पर भी होगी चर्चा
  • अन्यायपूर्ण कानूनों को निरस्त करने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई. व्यापार क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों पर विचार और कथित अन्यायपूर्ण कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यभर के व्यापारी 5 अक्टूबर को पुणे में सम्मेलन करेंगे। व्यापारी वस्तु एवं सेवाकर, अन्न सुरक्षा और बाजार समिति टैक्स से नाराज हैं और इसके खिलाफ आंदोलन के संकेत दे रहे हैं। स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीडा मंच में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य के करीब 5 हजार व्यापारियों के साथ चर्चा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया, राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, राज्य के विपणन मंत्री अब्दुल सत्तार, केंद्रीय मंत्री भारती पवार, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी समेत कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित गांधी ने बताया कि कई ऐसेदत कानून और कर हैं जिससे व्यापार मुश्किल हो गया है इस पर चर्चा की जानी है। इसके अलावा पारंपरिक व्यापार बनाए रखने और ऑनलाइन कारोबार से मिल रही चुनौतियों से निपटने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर, फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र, चेंबर ऑफ एसोसिएशन्स ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड, द ग्रेन, राइस एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति की ओर से यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राज्य के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के क्षेत्र और दूसरी जगहों पर व्यापार करने वाले कारोबारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गांधी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ व्यापार से जुड़े कानूनों के साथ यह भी बताएंगे कि व्यापार बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है।

Created On :   1 Oct 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story