शिवसेना (यूबीटी) को संसद भवन में जल्द मिलेगा कार्यालय

शिवसेना (यूबीटी) को संसद भवन में जल्द मिलेगा कार्यालय
  • लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने पार्टी सांसदों को दिया आश्वासन
  • शिवसेना (यूबीटी) को संसद भवन में मिलेगा कार्यालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना (यूबीटी) को जल्द ही संसद भवन में कार्यालय मिलेगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह आश्वासन शिवसेना (यूबीटी) के दो सांसदों विनायक राऊत और अरविंद सावंत को आज दिया। बिरला ने दोनों सांसदों को आश्वस्त किया कि शिवसेना (यूबीटी) को मानसून सत्र के दौरान ही संसद भवन में नया कार्यालय मिल जाएगा। श्री राऊत और श्री सावंत गुरूवार को लोक सभा अध्यक्ष से मिलने गए थे। उन्होंने मांग की कि शिवसेना (यूबीटी) को संसद भवन में कार्यालय दिया जाए ताकि पार्टी के सांसद अपने संसदीय कार्यों को ढंग से अंजाम दे सकें। इसके पहले इसी वर्ष 26 जून को भी शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों संजय राऊत, विनायक राऊत, अनिल देसाई और अरविंद सावंत ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी िलखकर पार्टी के लिए कार्यालय की मांग की थी। चिट्ठी में कहा गया था कि उनके कुल आठ सांसद हैं, जिसमें पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा में हैं। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और धनुष बाण चिन्ह आवंटित करने के बाद संसद भवन स्थित पार्टी कार्यालय पर शिंदे गुट का कब्जा हो गया है।

Created On :   20 July 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story