- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 24 अक्टूबर से रोहित पवार की युवा...
पुणे से शुरुआत: 24 अक्टूबर से रोहित पवार की युवा संघर्ष यात्रा
- युवा संघर्ष यात्रा
- 24 अक्टूबर से रोहित पवार की यात्रा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार 24 अक्टूबर से युवा संघर्ष यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा की शुरुआत पुणे से होगी जो नागपुर तक जाएगी। 44 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में रोहित पवार आठ सौ किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। जिसमें वह बेरोजगार युवाओं से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों से भी मुलाकात करेंगे। रोहित ने कहा कि इस यात्रा का मकसद युवाओं की समस्याओं को राज्य सरकार के सामने लाना है।
रोहित ने बुधवार को कहा कि जब से राज्य में शिंदे-फडणवीस की सरकार आई है तभी से बेरोजगार छात्रों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार ने ठेके पर नौकरी पर रखने का फैसला किया है। इससे राज्य के युवाओं में काफी नाराजगी है। यही कारण है कि रोहित ने इन युवाओं की परेशानियों को समझने के लिए युवा संघर्ष यात्रा निकालने का फैसला किया है।
रोहित ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से चर्चा के बाद युवा संघर्ष यात्रा निकालने का फैसला किया है। पवार 24 अक्टूबर को इस यात्रा की शुरुआत के लिए पुणे में एक सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस यात्रा और सभा में हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहेंगे।
Created On :   18 Oct 2023 9:36 PM IST