- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई-मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री...
लापरवाही: मुंबई-मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार में मिले चूहे, खानपान व्यवस्था की खुली पोल
- शिकायत करने पर प्रशासन का लापरवाह रवैया
- थककर यात्री ने रेलवे मदद पर की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रेल के ट्रेनों में खानपान व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। मुंबई मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन में परिवार के साथ सफर कर रहे एक यात्री का माथा उस समय ठनका जब पेंट्री कार में उन्हें चूहे दिखे। इस घटना से एक बार फिर रेलवे के खानपान व्यवस्था की पोल तो खुली ही साथ ही पेंट्री कार के रखरखाव पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मामला 14 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है।
डॉ. शिवराज मानसपुरे, सीपीआरओ, मध्य रेलवे के मुताबिक मुंबई-मडगांव एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में चूहे मिलने पर उस कोच में पेस्ट कंट्रोल किया गया है।
एक यात्री(रेल फेन) ने रेलवे मदद पर शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि वह अपने परिवार के साथ ट्रेन संख्या 11099 मुंबई-मडगांव एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। रेल फेन होने के नाते सफर के दौरान उसे ट्रेन के इंजन कपलिंग का वीडियो रिकॉर्ड करना था। इसलिए वह ट्रेन के अंतिम छोर में जाने लगा। इस ट्रेन के बीच पेंट्री कार डिब्बा लगा था। पेंट्री कार से गुजरते समय उसने 6-7 चूहों को देखा। इसकी शिकायत यात्री ने ट्रेन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान से की परन्तु उन्होंने ध्यान नहीं दिया। यात्री ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरपीएफ जवान ने समस्या का समाधान निकालने के बजाय कहा कि ट्रेन में 500-600 चूहें हैं, उसमें से 5-6 घुस गए तो क्या दिक्कत है? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पेंट्री कार के अंदर चूहे यहां वहां कूद रहे हैं और खाद्य सामग्रियों को खा रहे हैं।
रेलवे भेजती है खटारा डिब्बा
यात्री की शिकायत के अनुसार आरपीएफ जवान से कोई मदद न मिलने पर उसने एलटीटी स्टेशन मास्टर मीणा से संपर्क किया। उन्होंने जब पेंट्री मैनेजर को बुलाया तो यात्री को दूसरा झटका लगा। पेंट्री मैनेजर ने बताया कि पेंट्री में तो बहुत चूहे हैं अब हम क्या करें। रेलवे हमेशा खटारा डिब्बा ही भेजती है। आखिरकार यात्री ने रेल मदद ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Created On :   18 Oct 2023 9:42 PM IST