- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकार के कृत्यों का जनता सूद समेत...
बड़ा निशाना: सरकार के कृत्यों का जनता सूद समेत हिसाब वसूल करेगी - पवार
- सांसदों के निलंबन का मामला
- संसद भवन तक मार्च
- पवार का निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सांसदों के निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों ने गुरुवार को सांसदों के निलंबन पर संसद भवन तक मार्च किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें राकांपा प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। उन्होंने सांसदों के निलंबन की कार्रवाई का कड़े शब्दों में निषेध व्यक्त किया। कहा कि देश की जनता सब देख रही है और वह इन सभी कृत्यों का हिसाब सूद समेत वसूल करेगी।
पवार ने कहा कि संसद में जो हुआ वह इससे पहले देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। 150 सांसदों को संसद से बाहर करने का ऐतिहासिक कार्य नई संसद में हुआ। संसद में हुई घुसपैठ को लेकर विपक्ष सिर्फ जवाब मांग रहा है। सरकार से इस पर जवाब अपेक्षित था, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधी हुई है। उल्टा जवाब मांगने वाले सांसदों को ही निलंबित कर दिया गया है। राकांपा नेता ने कहा कि सरकार को विपक्ष विहीन राजनीति करनी है। देश की जनता सब देख रही है और सरकार को निश्चित रूप से इसकी कीमत चुकानी पडेगी।
Created On :   21 Dec 2023 9:38 PM IST