- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पृथ्वीराज चव्हाण का दावा- शरद पवार...
पृथ्वीराज चव्हाण का दावा- शरद पवार को भाजपा के कहने पर अजित ने दिया केंद्र में मंत्री पद का ऑफर, पवार ने नकारा
- शरद पवार को भाजपा के कहने पर अजित ने दिया केंद्र में मंत्री पद का ऑफर
- महाविकास आघाडी में कोई दरार नहीं, लेकिन लोगों में है संभ्रम की स्थिति- अशोक चव्हाण
- अजित से वैचारिक मतभेद कायम- सुप्रिया सुले
डिजिटल डेस्क, मुंबई. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि भाजपा ने अजित पवार को शरद पवार के पास भेजकर उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने का ऑफर दिया है। चव्हाण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दावा किया है उन्होंने केंद्र में शरद पवार और सुप्रिया सुले को मंत्री पद देने की पेशकश की है। प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में भी महाराष्ट्र में चल रहे मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात से राज्य में संभ्रम की स्थिति बनी हुई है। लिहाजा इसे शरद पवार को जल्द से जल्द दूर करना होगा। शरद पवार ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत में कहा कि अजित से उनकी मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक थी। पवार ने कहा कि हमारी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की भूमिका है और हम अपनी भूमिका पर कायम हैं। पवार ने कहा अभी उनके राजनीतिक संन्यास का समय नहीं आया है।
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दावा किया है भाजपा ने केंद्र में शरद पवार और सुप्रिया सुले को मंत्री पद देने की पेशकश की है। यह संदेश भाजपा ने अजित पवार के जरिए उन तक पहुंचाया है। चव्हाण ने कहा कि इस पर पवार को खुलासा करना चाहिए कि उन्हें और सुप्रिया को मंत्री पद की पेशकश केंद्र में हुई है या नहीं। केंद्र में भाजपा की तरफ से मंत्री पद की पेशकश पर शरद पवार ने कहा कि इस तरह की झूठी अफवाह फैल रही है मुझे इस तरह का कोई ऑफर नहीं मिला है। पवार ने कहा वह पहले ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोक चुके हैं। वहीं पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी स्थिति भी देवेंद्र फडणवीस जैसी होने वाली है क्योंकि फडणवीस ने भी सत्ता में दोबारा आने की बात कही थी और ऐसा ही अब पीएम मोदी भी कर रहे हैं। पवार ने अजित पवार गुट को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने उनके फोटो का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया तो वह इस बारे में अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
आघाडी के तीनों दल राज्य में एक साथ चुनाव लड़ें, लेकिन संभ्रम कायम- अशोक चव्हाण
प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद अशोक चव्हाण से जब अगले चुनाव में स्वतंत्र रूप से लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महाविकास आघाडी के तीनों दल राज्य में एक साथ चुनाव लड़ें। कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में राज्य में अकेले चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई। चव्हाण ने कहा कि अभी तक इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि शिवसेना और कांग्रेस अगला चुनाव एक साथ लड़ेंगे या नहीं। चव्हाण ने कहा कि अगर तीनों दल एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो उससे राज्य में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
अजित पवार से राजनीतिक मतभेद कायम- सुले
राकांपा (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार की शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि उनके अजित पवार से राजनीतिक मतभेद कायम हैं। सुले ने कहा कि अजित ने पार्टी लाइन से अलग भूमिका ली है इसलिए उनके मतभेद हो सकते हैं। पवार से अजित की मुलाकात पर सुप्रिया ने कहा कि शरद पवार परिवार के मुखिया हैं उनके परिवार संबंधी कोई भी चर्चा कर सकता है।
Created On :   16 Aug 2023 9:10 PM IST