New Delhi News: वेल्दुर में आधुनिक जेटी टर्मिनल विकसित करने का काम शुरू

वेल्दुर में आधुनिक जेटी टर्मिनल विकसित करने का काम शुरू
  • आधुनिक जेटी टर्मिनल विकसित करने का कार्य
  • धैर्यशील पाटिल के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब

New Delhi News. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड (एमएमबी) ने रत्नागिरी जिले के वेल्दुर में एक आधुनिक जेटी टर्मिनल विकसित करने का कार्य शुरु किया है। पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यसभा में धैर्यशील पाटिल के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेल्दुर में पर्यटन जेटी और संबद्ध सुविधाओं का निर्माण 22 अगस्त 2024 को पूरा कर लिया गया है। यह परियोजना संयुक्त रूप से भारत सरकार (सागरमाला पहल के तहत) और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 7.63 करोड़ रुपए की लागत से वित्त पोषित की गई है।

सोनोवाल ने आगे बताया कि नवनिर्मित जेटी को यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी करने के लिए बनाया गया है और इसमें प्रतीक्षा क्षेत्र, शौचालय और निर्दिष्ट पार्किंग स्थान जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। यह जेटी दाभोल और वेल्दुर के बीच जल आधारित परिवहन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है, जिससे दो क्रॉस-हार्बर्स के बीच संपर्कता सुदृढ़ हुई है और क्षेत्रीय गतिशीलता में सुधार हुआ है।

Created On :   25 March 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story