New Delhi News: महाराष्ट्र में हाइब्रिड रिसर्च सेंटर खोलने की नहीं है कोई योजना

महाराष्ट्र में हाइब्रिड रिसर्च सेंटर खोलने की नहीं है कोई योजना
  • सरकार ने कहा- ऐसी कोई योजना विचाराधीन नहीं
  • महाराष्ट्र में हाइब्रिड रिसर्च सेंटर खोलने की नहीं है कोई योजना

New Delhi News. महाराष्ट्र में अधिक उत्पादन और उच्च उत्पादकता के लिए हाइब्रिड रिसर्च सेंटर स्थापित करने और फिर परागीकृत बीज किस्में खोलने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में जालना से कांग्रेस सांसद डॉ कल्याण काले के पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हाइब्रिड रिसर्च सेंटर स्थापित करने की कोई योजना विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से कंसोर्टियम रिसर्च प्लेटफार्म (सीआरपी) ऑन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी महाराष्ट्र में दो केंद्र पर चल रहा है।

चावल के लिए क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान स्टेशन कर्जत, डॉ बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ दापोली और अरहर के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र, वसंतराव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ परभणी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 से 2025-26 के दौरान कर्जत केंद्र को 45.50 लाख रुपए और बदनापुर केंद्र को 39-64 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

Created On :   12 Feb 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story