New Delhi News: महाराष्ट्र के 37,583 गांव ओडीएफ प्लस घोषित, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना

महाराष्ट्र के 37,583 गांव ओडीएफ प्लस घोषित, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना
  • स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के द्वितीय चरण के तहत
  • महाराष्ट्र के 37,583 गांव ओडीएफ प्लस घोषित

New Delhi News. महाराष्ट्र में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के द्वितीय चरण के तहत 37,583 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस घोषित किया गया है। इसमें 8,574 उदीयमान, 196-उज्जवल और 28,813 गांव उत्कृष्ट श्रेणी के घोषित किए गए हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े 10 फरवरी 2025 तक के हैं। पाटिल ने कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ और शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय दीना पाटिल के सवाल का विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने किसी गांव को ‘ओडीएफ-प्लस’ घोषित किए जाने के मानदंडों की विस्तार से जानकारी दी।

सीआर पाटिल ने बताया कि ऐसा गांव जो अपनी ओडीएफ स्थिति को बनाए रख रहा है और ठोस अपशिष्ट या तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था कर रहा है। वह ओडीएफ प्लस उदीयमान की श्रेणी में आता है। ओडीएफ प्लस उज्जवल के तहत उन गांवों को शामिल किया जाता है जो अपनी ओडीएफ स्थिति को बनाए रख रहे हैं और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन दोनों की व्यवस्था कर रहे हैं।

पाटिल ने आगे बताया कि ओडीएफ प्लस उत्कृष्ट के तहत उन गांवों को शामिल किया जाता है, जो ठोस अपशिष्ट और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था बनाए हुए है, अर्थात उसमें न्यूनतम कूड़ा, न्यूनतम स्थिर गंदा पानी हो और सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक कचरा नहीं पड़ा हो। इसके साथ ही उस गांव में ओडीएफ प्लस सूचना, शिक्षा तथा संचार संदेश प्रदर्शित किए गए हैं।

Created On :   10 March 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story