- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दिल्ली के दंगल में भी दम दिखाएगी...
New Delhi News: दिल्ली के दंगल में भी दम दिखाएगी अजित पवार की पार्टी, 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
- दिल्ली के दंगल में भी पवार की पार्टी
- दंगल में भी दम दिखाएगी एनसीपी
- 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
New Delhi News. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दिल्ली विधानसभा का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने शनिवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। राकांपा दिल्ली की 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। बृजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि बुरारी सीट से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर-रहमान, बल्लीमरान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेन्द्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नामहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत राकांपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे।
राकांपा महासचिव ने बताया कि दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन भाजपा की तरफ से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने के बाद पार्टी को अकेले ही चुनाव मैंदान में जाने का निर्णय लेना पड़ा। पार्टी राजधानी दिल्ली में 2020 में भी अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। बता दें कि भाजपा ने अपने एक और सहयोगी जदयू को भी दिल्ली में सीट देने को तैयार नहीं है। ऐसे में जदयू भी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
Created On :   28 Dec 2024 8:50 PM IST