- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को दिया...
New Delhi News: केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को दिया निर्देश, घुसपैठियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
- गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश और म्यांमार के घुसपैठियों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को दिया निर्देश
- घुसपैठियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
New Delhi News. सिने अभिनेता सैफ अली खान के घर में उन पर हुए हमले के आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर उजागर होने के बाद से केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व सांसद रमेश शेवाले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखित निर्देश जारी किया है। केंद्र की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बांग्लादेश और म्यांमार से महाराष्ट्र में आने वाले घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया है।फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की पहचान बांग्लादेशी घुसपैठिये के तौर पर हुई है, जिसके बाद से महाराष्ट्र और केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर हो गई है।
Created On :   22 Jan 2025 7:37 PM IST