New Delhi News: दलीय राजनीति से इतर शिंदे और पवार ने पेश की मिसाल, पवार नहीं देंगे गुगली

दलीय राजनीति से इतर शिंदे और पवार ने पेश की मिसाल, पवार नहीं देंगे गुगली

New Delhi News. महाराष्ट्र से लेकर केंद्र की राजनीति में एक दूसरे को चुनौती देने वाले राज्य के दो शीर्ष नेता मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक मंच पर नजर आए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के इन दोनों नेताओं ने सियासी समझ और आपसी मान-सम्मान की बानगी पेश की। यहां महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में राकांपा (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना (शिंदे) के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर दलीय राजनीति से इतर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने जहां पवार के प्रति सम्मान प्रकट किया, वहीं, इशारों ही इशारों में उनके सियासी महारथ और दांव को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, “ शरद पवार की फेंकी गई गुगली किसी को समझ नहीं आती, जिनको उन्होंने किनारे पर बैठाया है, उनको भी नहीं। हालांकि, शिंदे ने भरपूर इत्मीनान से यह भी कहा, “मुझे शरद पवार कभी गुगली नहीं देंगे।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शरद पवार के ससुर सदाशिव शिंदे क्रिकेट के मैदान पर गुगली फेंकते थे, लेकिन पवार साहब ने राजनीति में जो गुगली फेंकी, उसे कई लोग नहीं समझ पाते। शिंदे ने पवार की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति में संबंधों का निर्वाह कैसे किया जाता है यह सभी को राकांपा (शरद पवार) अध्यक्ष से सीखना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन इस वर्ष दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सरहद संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

Created On :   11 Feb 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story