New Delhi News: अनार किसानों की समस्याओं पर शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अनार किसानों की समस्याओं पर शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
  • शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
  • अनार किसानों की समस्याओं पर रखी बात

New Delhi News : राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान पवार के साथ सतारा और फलटण के कुछ अनार किसान भी मौजूद रहे। इस दौरान पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को अनार भी भेंट किया। जानकारी के मुताबिक पवार ने प्रधानमंत्री के साथ अनार किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं की इस बैठक में अनार उद्योग से जुड़ी चुनौतियों पर भी बातचीत हुई। पवार ने प्रधानमंत्री से इन मुद्दों को सुलझाने और कृषि क्षेत्र के लिए समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

मुलाकात के बाद राकांपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी यह मुलाकात अनार किसानों की समस्याओं को लेकर थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ किसी तरह की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की। पवार के राजनीतिक चर्चा से इंकार के बावजूद सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है तो वहीं विपक्षी महाविकास आघाड़ी की जबरदस्त हार हुई है। आघाड़ी में पवार की पार्टी भी शामिल है। शरद पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर अगले साल फरवरी में होने वाले 98वें मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्धाटन के लिए उन्हें आमंत्रित किया था.

Created On :   18 Dec 2024 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story