मुंबई मनपा: नायर डेंटल अस्पताल की नई इमारत तैयार, उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का इंतजार

नायर डेंटल अस्पताल की नई इमारत तैयार, उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का इंतजार
  • मरीजों के उपचार के लिए लगाई गई हैं उन्नत मशीनें
  • छठी मंजिल तक रोगियों के उपचार की सुविधाएं
  • 7वीं से 11वीं मंजिल तक मेडिकल स्टूडेंट के लिए हॉस्टल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. नायर डेंटल अस्पताल में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए मुंबई मनपा (बीएमसी) ने 11 मंजिला नई इमारत बनवाई है। इसमें इलाज के लिए उन्नत मशीनें और आधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं। महीने भर से बिल्डिंग सहित सभी जरूरी सुविधाएं तैयार हैं। लेकिन अभी यहां मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा। अस्पताल प्रशासन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इसका उद्घाटन कराना चाहता है। व्यस्त होने के चलते मुख्यमंत्री के पास समयाभाव है। इसका खामियाजा मरीज उठा रहे हैं। नायर डेंटल कॉलेज व अस्पताल में रोजाना औसतन 350 से 400 मरीज इलाज के लिए आते हैं। भीड़भाड़ के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 800 तक पहुंच जाती है। 2018 में नायर डेंटल कॉलेज व अस्पताल के लिए 11 मंजिला विस्तारित इमारत का निर्माण शुरू किया गया, जो पिछले साल पूरा हो गया।

ये होगी सुविधा

11 मंजिला इमारत की पहली छह मंजिलें मरीजों के लिए होंगी। सातवीं से 11वीं मंजिल मेडिकल स्टूडेंट के हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल होगी। पहली मंजिल पर प्रशासनिक कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय, दूसरी मंजिल पर मरीजों के लिए वार्ड, विशेष रोगी कक्ष, संक्रमण कक्ष और 3 आधुनिक सर्जरी थिएटर होंगे। तीसरी मंजिल पर फैंटम और सिम्युलेटर प्रयोगशाला होगी। चौथी मंजिल पर कृत्रिम दांत और दंत भराई विभाग शामिल हैं। पांचवीं मंजिल पर छात्रों के लिए क्लास-रूम और सभागार। छठवीं मंजिल पर प्री-मेडिकल छात्र प्रशिक्षण प्रयोगशाला और सातवीं मंजिल पर कैंटीन की सुविधा होगी।

सत्र के बाद उद्घाटन

नायर डेंटल कॉलेज के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल विधान मंडल का शीत सत्र शुरू है। इस कारण मुख्यमंत्री समय नहीं दे पा रहे हैं। अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे नई इमारत का निरीक्षण कर चुके हैं। माना जा रहा कि शीतकालीन सत्र के समापन के बाद सीएम शिंदे उद्घटान के लिए समय देंगे।

Created On :   17 Dec 2023 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story