घोषणा: राकांपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 26 नाम शामिल

राकांपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, 26 नाम शामिल
  • सूची में अजित, प्रफुल्ल, छगन सहित 26 नाम शामिल
  • वीरेन्द्र सिंह बनाए गए दिल्ली राकांपा के नए अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के कुल 26 नेताओं को शामिल किया गया है। राकांपा महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव ने यहां पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि सूची में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, छगन भुजबल, एस आर कोहली, बृजमोहन श्रीवास्तव, जलालुद्दीन, पार्थ पवार, उमाशंकर यादव, नवीन कुमार सहित कुल 26 चेहरे शामिल किए गए हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में राकांपा अकेले दम पर विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है और लगभग डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

वीरेन्द्र सिंह बनाए गए दिल्ली राकांपा के नए अध्यक्ष

राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने वीरेन्द्र सिंह को दिल्ली राकांपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। लगभग चार महीने के बाद होने वाले दिल्ली विधानभा चुनाव के मद्देनजर वीरेन्द्र सिंह की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि राकांपा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। राकांपा के महासचिव एस आर कोहली और बृजमोहन श्रीवास्तव ने वीरेन्द्र सिंह की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि श्री जैसे जमीनी नेता से पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में काफी उम्मीदें है।

Created On :   22 Aug 2024 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story