समीक्षा बैठक: नागपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मिलेगा 507 करोड़, निधि वितरित करने का निर्देश

नागपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मिलेगा 507 करोड़, निधि वितरित करने का निर्देश
  • उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने समीक्षा बैठक में निधि वितरित करने दिया निर्देश
  • कार्यालय के काम के लिए 60 करोड़ रुपए तत्काल देने का आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के मेडिकल, मेयो और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 507 करोड़ रुपए तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए निधि का प्रावधान करें। इसमें लेटलतीफी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को फडणवीस ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में नागपुर की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। फडणवीस ने कहा कि नागपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 639 करोड़ रुपए का प्रारूप तैयार किया गया है। इसके तहत कुछ निधि आवंटित कर दी गई है। जबकि शेष 507 करोड़ रुपए तत्काल वितरित करें। फडणवीस ने कहा कि नागपुर में 615 बिस्तर का डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र का जल्द भूमिपूजन होगा। उन्होंने नागपुर सुधार प्रन्यास की जगह पर बनने वाले वाठोडा, खसरा में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का काम तेजी से पूरा करें। फडणवीस ने जिलाधिकारी कार्यालय के काम के लिए 60 करोड़ रुपए तत्काल देने का आदेश भी दिए।

फडणवीस ने कहा कि नागपुर सुधार प्रन्यास के 714 करोड़ रुपए के मलजल परियोजना का टेंडर तुरंत जारी करने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधा के लिए रेडियोथेरेपी विभाग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जा रही है। फडणवीस ने कहा कि कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान तीर्थ स्थल के विकास काम, महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था, खसरा, सीताबर्डी में महाज्योति संस्था के रिसर्च सेंटर और प्रशासनिक इमारत के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश भी दिया।

स्मार्ट सिटी के तहत भरतवाडा, पुनापुर में ईट भट्टा धारकों का पुनर्वसन के लिए तत्काल निधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। फडणवीस ने नागपुर शहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल का मैदान विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया। इंदोरा के सिंधू आर्ट गैलरी का निर्माण काम जल्द शुरू करने को कहा। फडणवीस ने अजनी के ओबीसी भवन, संत सावतामाली भवन, शिवसृष्टी, बख्त बुलंद शाह स्मारक सौंदर्यीकरण, टेकडी गणपती तीर्थक्षेत्र विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी की।

Created On :   19 Jun 2024 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story