- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना (उद्धव) विधानमंडल दल के...
Mumbai News: शिवसेना (उद्धव) विधानमंडल दल के नेता बने आदित्य ठाकरे, विधायक दल के होंगे भास्कर जाधव
- विधानसभा में मुख्य सचेतक बने सुनील प्रभु
- सत्ताधारियों का डटकर करें मुकाबला
Mumbai News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मेंशिवसेना (उद्धव) के20उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को शिवसेना (उद्धव)के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में इन विधायकों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से आदित्य ठाकरे को विधानसभा और विधान परिषद (विधानमंडल) में विधायक दल का नेता चुना गया। जबकि भास्कर जाधव को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं सुनील प्रभु को एक बार फिर से पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। इस बीच ठाकरे ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि उन्हें सत्ताधारियों का विधानसभा में डटकर मुकाबला करना होगा।
मातोश्री में हुई बैठक में दिंडोशी से विधायक सुनील प्रभु ने विधानमंडल नेता के रूप में वर्ली के विधायक आदित्य ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा। जबकि शिवडी से विधायक अजय चौधरी ने विधानसभा में दल के नेता के रूप में गुहागर के विधायक भास्कर जाधव के नाम का प्रस्ताव पेश किया और आदित्य ठाकरे ने मुख्य प्रतोद के रूप में सुनील प्रभु के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से विधायकों ने मंजूर कर लिया।
नेता विपक्ष की जिम्मेदारी हमें मिले
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जाधव ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) के पास विधानसभा में अकेले विपक्ष के नेता पद के लिएआवश्यक संख्याबल नहीं है।ऐसे में विपक्ष के सभी दलों की संख्या के आधार पर विपक्ष का नेता होना चाहिए। जाधव ने कहा कि महाविकास आघाडी में सबसे बड़ा दल हमारी पार्टी ही है, इसलिए विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी भी हमें ही मिलनी चाहिए। विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं। ऐसे में सदन में नेता विपक्ष के पद के लिए 10 प्रतिशत विधायकों का संख्याबल होना आवश्यक है। लेकिन शिवसेना (उद्धव) के पास मात्र 20 विधायकों का संख्याबल है।
सत्ताधारियों का डटकर करें मुकाबला
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्र दिया कि विधानसभा में सत्ताधारियों की संख्या अधिक होने से आपकी आवाज दबाने की कोशिश हो सकती है। लेकिन आपको सत्ताधारियों का डटकर मुकाबला करना होगा। उद्धव ने कहा कि भले ही फडणवीस सामने हों, लेकिन आप 20 हैं। उनका डटकर मुकाबला करना है।
Created On :   25 Nov 2024 9:28 PM IST