- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यहां न कोई मालिक है और न ही कोई...
Mumbai News: यहां न कोई मालिक है और न ही कोई नौकर, महाराष्ट्र की जनता ने सब दिखा दिया
![यहां न कोई मालिक है और न ही कोई नौकर, महाराष्ट्र की जनता ने सब दिखा दिया यहां न कोई मालिक है और न ही कोई नौकर, महाराष्ट्र की जनता ने सब दिखा दिया](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401051-1.avif)
- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आभार सभा में बोले
- यहां न कोई मालिक है और न ही कोई नौकर
- योजनाओं पर ब्रेक लगाने का काम हो रहा- आदित्य ठाकरे
Mumbai News : राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बदले में अब पूरे राज्य में 'आभार सभा' के जरिए लाडली बहन और लाडले भाइयों का आभार जाता रहे हैं। शिंदे ने गुरुवार को नांदेड़ में पहली आभार सभा के दौरान जिले की सभी 9 सीटें महायुति को जिताने पर लोगों को बधाई दी। शिंदे ने कहा कि यह सफलता हमारी प्यारी बहनों, प्यारे भाइयों और प्यार किसानों की है। उन्होंने कहा कि यहां न कोई मालिक है और न ही कोई नौकर। महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है। शिंदे ने कहा कि भले ही कुछ भी हो जाए लेकिन राज्य की लाडली बहन और लाडला भाई योजना कभी बंद नहीं होगी।
शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में राज्य की महायुति की सरकार ने इतना काम किया कि हमारे कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हमने लाडली बहन योजना इसलिए शुरू करने का फैसला किया, क्योंकि हम गरीबी के प्रति जागरूक हैं। राज्य में जब ढाई साल तक महाविकास आघाडी की सरकार थी तो महायुति की सरकार के समय चल रही योजनाओं को ठाकरे सरकार ने बंद कर दिया था। यही कारण रहा कि राज्य की जनता ने उन्हें घर बैठा दिया। शिंदे ने कहा कि राज्य की लाडली बहनों और भाइयों ने जो मुझे सम्मान दिया है, वह उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के पद से भी बड़ा है। शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पूरे राज्य में आभार सभा के जरिए लाडली बहनों का आभार जता रहे हैं। नांदेड़ में उद्धव गुट को इस मौके पर झटका भी लगा, जब पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शिंदे गुट में शामिल हो गए।
योजनाओं पर ब्रेक लगाने का काम हो रहा- आदित्य ठाकरे
शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की तिगड़ी सरकार उन योजनाओं पर ब्रेक लगाने का काम कर रही है, जिनके जरिए उन्होंने चुनाव जीता था। आदित्य ने कहा कि योजनाओं पर ब्रेक लगाने की अपेक्षा इन्हें अपने साथी मंत्रियों पर ब्रेक लगाना चाहिए। आदित्य के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग योजनाओं के बंद होने की फैला रहे हैं। लेकिन मैं राज्य की जनता को बताना चाहता हूं कि हम कोई भी योजना बंद करने नहीं जा रहे हैं।
Created On :   6 Feb 2025 9:40 PM IST