Mumbai News: स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा वीडियो मामले में फडणवीस की चेतावनी, उद्धव बोले - मुझे नहीं लगता है कुछ गलत कहा

स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा वीडियो मामले में फडणवीस की चेतावनी, उद्धव बोले - मुझे नहीं लगता है कुछ गलत कहा

    Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज को लेकर सियासी पारा चढ़ा है। सोमवार को विधानसभा में शिवसेना (शिंदे) के सदस्यों ने मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुणाल कामरा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कामरा के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हास्य के नाम पर व्यक्तिगत हमले और अपमानजनक टिप्पणी करना महाराष्ट्र सरकार स्वीकार नहीं करेगी। यह महाराष्ट्र की जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि इसे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं ठहराया जा सकता। सरकार कुणाल पर कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे कामरा के समर्थन में आ गए हैं। ठाकरे ने कामरा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने कुछ गलत कहा है। जो गद्दार है वह गद्दार है।

    विधानसभा में शिवसेना (शिंदे) सदस्य अर्जुन खोतकर ने कामरा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तक पर फूहड़ कॉमेडी के जरिए निशाना साध चुका है। इससे कामरा के बयान से राज्य में कानून व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो सकता है। इसलिए कामरा ने किससे सुपारी लेकर यह बयान दिया है, इसके लिए उनके फोन रिकॉर्ड की जांच होनी चाहिए और उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विधानसभा में कामरा पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

    फडणवीस ने कामरा पर जवाब देते हुए कहा कि हम स्टैंड अप कॉमेडियन का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ लोग अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर दुश्मनी भरे बयान दे रहे हैं। जिन्हें हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते। फडणवीस ने कहा कि जब राज्य की जनता साल 2024 में एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के नाम पर मुहर लगा चुकी है तो फिर जनता को पता चल गया है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उसके बयान को प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है, उससे यह एक सुपारी की तरह किया गया काम लगता है। फडणवीस ने कहा कि हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर किसी का भी दबाव आता है तब भी हम कामरा पर कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

    उधर उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि कामरा ने कुछ गलत किया है। जो लोग गद्दार हैं, वह गद्दार हैं। ठाकरे ने कहा कि कामरा ने वही कहा है जो जनता के मन में है। वहीं कांग्रेस ने कामरा के बयान से किनारा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा है कि हास्य को हास्य के तरीके से लेना चाहिए। पटोले ने कहा कि हम कुणाल कमरा के बयान का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह भी याद रहे कि इस देश में स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए।

    कामरा से मुंबई पुलिस ने संपर्क किया

    स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने संपर्क किया। सूत्रों के मुताबिक फोन पर पुलिस और कामरा के बीच शुरुआती पूछताछ हुई है। जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने बयान पर कोई खेद है, तो जवाब में कुणाल ने कहा कि मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है.

    कुणाल कामरा ने कहा - अकाउंट चेक कर सकते हैं

    किसी की शह पर बयान देने को लेकर कुणाल ने कहा कि मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया, मैंने हिंदी में शो किया है। कोई सुपारी नहीं ली। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसे शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने अपने ‘एक्स’ एकाउंट पर रविवार को पोस्ट किया था। इसमें कामरा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर अपमानजनक गाना गाते हुए टिप्पणी कर रहे हैं। इसको लेकर शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं।

    शिवसेना (शिंदे) के अंधेरी से विधायक मुरजी पटेल ने इस मामले में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। कामरा ने वीडियो में शिंदे का नाम लिए बगैर गाने में गद्दार, ठाणे का दाढ़ी वाला, गुवाहाटी में छुपने और बाप चुराने का उल्लेख किया है। इसके अलावा उसने कहा कि वह (शिंदे) मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोद में नजर आते हैं। देर रात खार के एक स्टूडियो में कुछ लोगों के तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्टूडियो में कामरा का सेट लगा था।

    Created On :   24 March 2025 6:46 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story