Mumbai News: साइबर ठगी की समय पर शिकायत मिलने से कारोबारी के 85 लाख रुपए बचे

साइबर ठगी की समय पर शिकायत मिलने से कारोबारी के 85 लाख रुपए बचे
  • फर्जी वॉट्सएप प्रोफाइल के जरिये व्यापारी के कर्मचारी से मांगे थे पैसे
  • शिकायत मिलने से कारोबारी के 85 लाख रुपए बचे

Mumbai News : मुंबई क्राइम ब्रांच की पश्चिम साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से साइबर ठगों द्वारा की गई 85 लाख रुपए की जालसाजी की रकम वापस लाने में सफलता मिली है। साइबर ठगों ने फर्जी वॉट्सएप प्रोफाइल के जरिए यह पैसे दक्षिण मुंबई के रहने वाले एक कारोबारी के कंपनी कर्मचारियों से ठगे थे। लेकिन जैसे ही व्यापारी को इसकी जानकारी हुई उन्होंने गोल्डन आवर में इसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके दी। जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने बिजनेसमैन के खाते से पैसे साइबर ठगों को ट्रांसफर होने से पहले ही बैंक से संपर्क करके उसे फ्रीज करवा दिया।

साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक यह मामला 26 नवंबर को सामने आया था। इसमें साइबर ठगों ने दक्षिण मुंबई के एक कारोबारी का फर्जी वॉट्सएप प्रोफाइल तैयार किया। इसके बाद उसकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को उसी प्रोफाइल से संदेश भेजकरएक बड़ी बिजनेस डील के लिए 85 लाख रुपए भेजने का कहा। साइबर ठगों को अपना बॉस समझकर कंपनी के कर्मचारी ने तुरंत 85 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब कर्मचारी ने उस नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद मिला।

इसके बाद उसने इसकी जानकारी कंपनी में मौजूद अन्य वरिष्ठों को दी। वरिष्ठों ने कंपनी के मालिक से जब इसकी जांच की तो पता चला कि उसने कोई पैसे ट्रांसफर करने को नहीं कहा था। ठगी का एहसास होने के बाद व्यापारी ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 को कॉल करके इसकी जानकारी दी।




Created On :   27 Nov 2024 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story