- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रोबोटिक सर्जरी की सुविधा देनेवाला...
Mumbai News: रोबोटिक सर्जरी की सुविधा देनेवाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा जेजे
- नए साल से जेजे अस्पताल में रोबोट से होगी सर्जरी
- डॉक्टरों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
- सटीक और आसानी से होगी जटिल से जटिल सर्जरी
Mumbai News : सर जेजे समूह अस्पताल में नए साल से रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी। इसकी तैयारी में डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जेजे अस्पताल 180वां वर्ष मना रहा है। इसके उपलक्ष्य में इस वर्ष को उपलब्धियों का साल बनाने की तैयारी में अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। रोबोटिक सर्जरी शुरू होने से जटिल ऑपरेशन और भी आसानी और सटीक तरीके से संभव हो सकेगी। इस तकनीक का इस्तेमाल करनेवाला जेजे अस्पताल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा।
जेजे अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। इन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल प्रशासन हमेशा प्रयत्नशील रहा है। इसी के तहत जेजे अस्पताल में सर्जरी के लिए रोबोट खरीदी की गई है। इस पर अभी तक 35 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। जेजे अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. अजय भंडारवार ने बताया कि डॉक्टरों को इस रोबोटिक सिस्टम को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें यह ट्रेनिंग सिम्युलेटर पर दी जा रही है।
रोबोटिक सर्जरी क्या है?
जेजे अस्पताल के एक वरिष्ठ सर्जन ने बताया कि कंप्यूटर संचालित ‘रोबोट सिस्टम' की मदद से सर्जरी की जाती है। सर्जन एक विशेष जगह पर रहता है, जहां से वह पूरी प्रक्रिया पर नजर रखता है।एक छोटा सा3डी कैमरा और सिक्के के आकार के सर्जिकल उपकरण को छोटे चीरों के माध्यम से रोगी के अंदर रखा जाता है। यह कैमरा सर्जन को 360 डिग्री का दृश्य देता है, जिससे उसके लिए सर्जरी करना आसान हो जाता है। इसके बाद डॉक्टर 3डी कैमरे द्वारा दिखाए गए व्यू के अनुसार रोबोटिक आर्म्स को गाइड करते हैं। दूसरी ओर, सर्जिकल उपकरणों के सही प्लेसमेंट की पुष्टि करने के लिए अन्य सर्जन ऑपरेशन टेबल पर मौजूद रहते हैं।
रोगी के लिए लाभदायक
रोबोटिक सर्जरी डॉक्टरों के लि सुविधाजनक और मरीज के लिए फायदेमंद है। एक सर्जन ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी का प्रमुख लाभ यह है कि यह बहुत सटीक है। अन्य सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में बहुत छोटा कट शरीर पर किया जाता है। जिससे रक्तस्राव व दर्द कम होता है और रिकवरी जल्दी होती है।
डॉ. पल्लवी सापले, डीन, जेजे अस्पताल के मुताबिक आमतौर पर जेजे अस्पताल में रोजाना 100 से 150 छोटी-बड़ी सर्जरी की जाती है। रोबोटिक सर्जरी का सबसे फायदा उस सर्जरी में होता है जहां जगह की कमी रहती है जैसे प्रोस्टेट ब्लैडर आदि। ऐसी जगह पर की जानेवाली रोबोटिक सर्जरी एकदम सटीक होती है।
Created On :   14 Dec 2024 9:13 PM IST